एक भारतीय को अंतरिक्ष में भेजेगी ब्लू ओरिजिन, अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए ऐसे करें आवेदन
आम भारतीय नागरिकों को जल्द ही ग्रह से परे अंतरिक्ष में भी जाने का अवसर मिल सकता है। स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च एजेंसी (SERA) ने पूरी दुनिया से 6 लोगों को अंतरिक्ष यात्री बनने का मौका देने के लिए जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली ब्लू ओरिजिन के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट चयनित अंतरिक्ष यात्रियों को करमन रेखा (100 किलोमीटर ऊंचाई) से परे 11 मिनट की यात्रा पर ले जाएगा।
अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए आवेदन कैसे करें?
18 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक 2.50 डॉलर (लगभग 210 रुपये) के शुल्क पर रजिस्ट्रेशन करके इसमें भाग ले सकते हैं। आपको रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.sera.space/preregistration पर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अंतरिक्ष में जाने के लिए लोगों द्वारा उम्मीदवार के लिए वोटिंग की जाएगी। हालांकि, उम्मीदवारों को ब्लू ओरिजिन के शारीरिक मानकों (वजन, लंबाई, फिटनेस) को पूरा करना होगा। आवेदनकर्ता को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए और वह अपने लिए वोट के लिए प्रचार कर सकते हैं।
पहले लेना होगा प्रशिक्षण
चयनित अंतरिक्ष यात्री को अपनी उड़ान से पहले वेस्ट टेक्सास में ब्लू ओरिजिन के लॉन्च साइट पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होगा। SERA के सह-संस्थापक सैम हचिसन ने कहा, "लोगों को अपने अंतरिक्ष यात्री चुनने की शक्ति देकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह मिशन लोगों द्वारा, लोगों के लिए संचालित हो।" उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी अंतरिक्ष यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।