शाओमी लॉन्च करेगी ब्लड प्रेशर मापने वाली स्मार्टवॉच, जानिए अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टवॉच की एक तस्वीर शेयर की है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर जानकारी मिलती है।
शाओमी की यह स्मार्टवॉच ब्लड प्रेशर नापने की पुरानी पद्धति का पालन करके यूजर्स के ब्लड प्रेशर को माप सकती है और वर्तमान में इसे शाओमी कलाई ECG और ब्लड प्रेशर रिकॉर्डर के रूप में जाना जाता है।
इसके लिए स्मार्टवॉच का स्ट्रैप सटीक रीडिंग के लिए नियमित ब्लड प्रेशर कफ की नकल करता है।
लॉन्च
कब लॉन्च हो सकती है यह स्मार्टवॉच?
स्मार्टवॉच की डिजाइन हुआवे वॉच डी स्मार्टवॉच के समान है। यह एक प्रीमियम गैजेट है, जो यूजर की हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और यहां तक कि त्वचा कितनी गर्म है, इस पर भी नजर रखती है।
वॉच आपकी नींद और आपकी सांसों को ट्रैक करने में भी सक्षम है और यह मासिक धर्म चक्र को भी ट्रैक करती है।
कंपनी इसे आज शाओमी 14 सीरीज, हाइपर OS और शाओमी वॉच S3 को लॉन्च कर सकती है।
डाटा
यूजर्स ऐप में देख सकेंगे डाटा
शाओमी का कहना है कि यह वॉच काफी सही जानकारी देती है।
यह आपके ब्लड प्रेशर और हार्ट के बारे में जो डाटा एकत्र करती है उसे घड़ी पर और शाओमी ऐप पर भी देखा जा सकता है।
रेडमी भी एक नई स्मार्टवॉच पर काम कर रही है, जिसे मॉडल नंबर M2315W1 के साथ कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है।
आगामी रेडमी स्मार्टवॉच ब्लूटूथ का उपयोग करके अन्य डिवाइस से कनेक्ट हो सकती है।