शाओमी का हाइपरOS क्या है और ये उपयोगकर्ता के अनुभव को कैसे बदलेगा?
क्या है खबर?
शाओमी ने लगभग 13 वर्षों बाद अपने पहले प्रोडक्ट MIUI को अलविदा कह दिया। अब इसकी जगह कंपनी का हाइपरOS लेगा।
यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम शाओमी 14 सीरीज के फोन में देखने को मिलेगा।
यह पूरी तरह से एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो गूगल के एंड्रॉयड की जगह एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर बनाया गया है।
शाओमी ने वर्ष 2017 में हाइपरOS को विकसित करना शुरू किया था। जान लेते हैं इस नए हाइपरOS के बारे में।
इस्तेमाल
स्मार्ट इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है शाओमी
कंपनी के अनुसार, हाइपरOS स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है। यह पर्सनल डिवाइस, कार और होम प्रोडक्ट्स सहित पूरे स्मार्ट डिवाइसों के लाइनअप के लिए इस्तेमाल होगा।
यह स्मार्टफोन और अन्य स्मार्ट डिवाइसों के बीच पुल की तरह काम करता है, जिससे कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स आपस में कनेक्ट होकर बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान कर सकें।
ये सभी सुविधाएं यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता से समझौता नहीं करती क्योंकि डिवाइस के बीच डाटा ट्रांसमिशन के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग होगा।
शाओमी
200 से अधिक प्रोसेसर प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है नया OS
एंड्रॉएड आधारित MIUI में गूगल सर्विसेज पैकेज का हिस्सा होती हैं, लेकिन अब ASOP-आधारित हाइपरOS के साथ शाओमी के पास ऐसे फीचर्स को चुनने की स्वतंत्रता है, जो यूजर्स के लिए जरुरी हैं।
हाइपरOS वर्ष 2024 की पहली तिमाही से उपलब्ध होगा।
हाइपरOS लिनक्स और शाओमी के इन-हाउस वेला सिस्टम पर बनाया गया है, जो 200 से अधिक प्रोसेसर प्लेटफॉर्मों और 20 से अधिक स्टैंडर्ड फाइल सिस्टम को सपोर्ट कर सकता है।
हार्डवेयर
MIUI से हल्का है हाइपरOS
हाइपरOS 64KB रैम से 24GB रैम तक के हार्डवेयर को सपोर्ट करता है। यानी यह उन खास डिवाइस के परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा, जिनमें केवल जरूरी हार्डवेयर आदि की ही जरूरत होती है।
शाओमी ने यह भी पुष्टि की है कि हाइपरOS MIUI से हल्का है, जो स्मार्टफोन पर केवल 8.75GB स्टोरेज लेता है। यह एंड्रॉयड आधारित OS में सबसे कम है।
क्षमता
AI का होगा इस्तेमाल
कंपनी हाइपरOS पर चलने वाले डिवाइसों की क्षमता को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सबसिस्टम का उपयोग कर रही है।
शाओमी के हाइपरOS पर कुछ जनरेटिव AI फीचर्स में नया Mi कैनवस ऐप भी शामिल है।
अब हाइपरOS में आप किसी डूडल को आर्टवर्क, किसी डॉक्यूमेंट का साइज कम करना, टेक्स्ट से तस्वीर बनाना या तस्वीर के साइज को बदलना जैसे काम कर पाएंगे।
जानकारी
MIUI 14 पर चलने वाले चुनिंदा डिवाइस को भी मिलेगी हाइपरOS अपडेट
कंपनी नए लॉन्च किए गए हाइपरOS को शाओमी 14, 14 प्रो, शाओमी वॉच S3, शाओमी TV S प्रो 85 मिनी LED और अन्य पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स शिप करेगी। कंपनी आने वाले दिनों में MIUI 14 पर चलने वाले चुनिंदा डिवाइस को भी हाइपरOS में अपडेट करेगी।