शाओमी अल्ट्रा 14 की बिक्री भारत में आज होगी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले महीने भारत में अपने शाओमी अल्ट्रा 14 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
इस हैंडसेट की बिक्री आज (11 अप्रैल) से भारतीय बाजार में शुरू हो रही है। इच्छुक खरीदार इसे दोपहर 12:00 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य माध्यमों से खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन को खास तौर पर फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है।
फीचर्स
शाओमी अल्ट्रा 14 में है 6.73 इंच की डिस्प्ले
शाओमी अल्ट्रा 14 में 3,200x1,440 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.73 इंच की LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
बॉक्स के बाहर हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाइपरOS पर बूट करता है। इसमें 5,300mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फीचर्स
रियर पैनल पर मिलते हैं 4 कैमरे
हैंडसेट के रियर पैनल पर 4 कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का एक अन्य कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा है।
इसमें एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो सुविधाजनक सुरक्षा प्रदान करता है।
भारतीय बाजार में शाओमी 14 अल्ट्रा को 16GB+512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है।