
शाओमी की स्मार्टर लिविंग इवेंट 23 अप्रैल को, ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
क्या है खबर?
चीनी टेक कंपनी शाओमी 23 अप्रैल को भारत में अपना स्मार्टर लिविंग इवेंट आयोजित करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने 4 नए प्रोडक्ट्स की झलक दिखाई है।
माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी पर्सनल टेक्नोलॉजी आइटम्स और होम अप्लायंसेस पेश करेगी। इनमें एक टैबलेट, ब्लूटूथ इयरफोन, रोबोट वैक्यूम मॉप और एक हेयर ड्रायर हो सकता है।
कंपनी ने इनके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन इन्हें लेकर कुछ कयास लगाए जा रहे हैं।
कयास
रेडमी बड्स 5 प्रो हो सकते हैं लॉन्च
अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में रेडमी बड्स 5 प्रो को लॉन्च कर सकती है। इन प्रीमियम एयरबड्स में 12.4mm के डायनामिक ड्राइवर्स, 46dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे चलने वाली बैटरी मिलेगी।
दावा है कि केवल 5 मिनट की चार्जिंग पर ये बड्स 2 घंटे तक चल सकते हैं। चीन में ये पहले से उपलब्ध हैं और अब इन्हें भारत में लाया जा सकता है।
कयास
रेडमी पैड प्रो भी हो सकता है लॉन्च
इसे कुछ दिन पहले चीन में लॉन्च किया गया था और अब भारत में उतारा जा सकता है। रेडमी पैड प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की होगी।
इसमें स्नैपड्रेगन जेन 2 चिपसेट और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। चीन में इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 17,300 रुपये से शुरू होती है।