
शाओमी की 8 जून से स्मार्ट होम डेज सेल शुरू, प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
क्या है खबर?
शाओमी अपने सभी ऑफलाइन पार्टनर्स के साथ Mi.com, Mi Home, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शाओमी स्मार्ट होम डेज सेल को आयोजित कर रही है। यह सेल 8 जून से शुरू होगी, जो 10 जून तक चलेगी।
सेल के दौरान शाओमी कंपनी कई स्मार्ट होम और IoT (Internet of things) उत्पादों पर एक विशेष छूट की पेशकश कर रही है।
Mi होम सुरक्षा कैमरा, Mi रोबोट वैक्यूम-मॉप P, Mi स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर जैसे कई प्रोडक्ट्स पर अच्छा ऑफर मिल रहा है।
कीमत
Mi रोबोट वैक्यूम-मॉप P और Mi होम सिक्योरिटी कैमरे पर ऑफर
घर की सफाई के लिए कंपनी ने एक स्मार्ट ऑल इन वन Mi रोबोट वैक्यूम-मॉप P को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है।
इस प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये की छूट मिलने के बाद इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
वहीं, Mi होम सिक्योरिटी कैमरा 360° 1080p को 2,999 रुपये की जगह 2,799 रुपये में खरीद सकते हैं।
Mi 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K प्रो को 4,499 रुपये की जगह 4,199 रुपये में खरीद सकते हैं।
कीमत
वॉटर प्यूरीफायर और एयर प्यूरीफायर पर 1,000 रुपये की छूट
शाओमी कंपनी अपने वॉटर प्यूरीफायर और एयर प्यूरीफायर पर 1,000 रुपये की छूट प्रदान कर रही है, जिसमें Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर (RO+UV) और Mi एयर प्यूरीफायर 3 शामिल है।
Mi स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर (RO+UV) को 12,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi एयर प्यूरीफायर 3 को 10,999 रुपये की जगह 9,999 की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
कीमत
स्मार्ट बल्ब और लैंप पर मिल रही छूट
ऑफर के तहत Mi LED स्मार्ट बल्ब की कीमत 1,299 रुपये की जगह 999 रुपये है। इसके अलावा Mi LED स्मार्ट कलर बल्ब (B22) की कीमत 799 रुपये की जगह 699 रुपये है। Mi स्मार्ट LED बल्ब की कीमत 500 रुपये की जगह 399 रुपये है।
Mi स्मार्ट LED डेस्क लैंप 1 S की कीमत 2,999 रुपये की जगह 2,799 रुपये है। इसके अलावा Mi स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 की भी कीमत 2,999 रुपये की जगह 2,799 रुपये है।
कीमत
शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन पर भी मिल रही है छूट
शाओमी कंपनी ऑफर के तहत शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन को रियायती कीमत पर पेश कर रहा है, लेकिन यह फोन स्मार्ट होम डेज सेल का हिस्सा नहीं है।
8 जून से शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन को यूजर्स सस्ते में खरीद सकेंगे।
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI के साथ 6,000 रुपये की तत्काल छूट शामिल है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 द्वारा संचालित है, जो 120Hz 10 बिट LTPO डिस्प्ले जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
शाओमी सेल के दौरान हर दिन शाम 4 बजे 'वाइपआउट डील्स' की भी आयोजित करेगी, जहां चुनिंदा शाओमी उत्पादों को स्टॉक खत्म होने तक 99 रुपये से कम पर बेचा जाएगा।