हाइपरOS 2 अपडेट शाओमी ने किया जारी, मिलते हैं कई AI फीचर्स
शाओमी ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम हाइपरOS 2 रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स, बेहतर क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी और नया यूजर इंटरफेस (UI) शामिल हैं। अपडेट स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल्स सभी शाओमी डिवाइस के लिए फायदेमंद होगा। पहले इसे शाओमी मिक्स फ्लिप, शाओमी 14 सीरीज और शाओमी 13T प्रो जैसे फ्लैगशिप मॉडल में मिलेगा और आने वाले हफ्तों में और डिवाइस को भी मिलेगा।
इन डिवाइसों को मिलेगा हाइपरOS 2 अपडेट
हाइपरOS 2 अपडेट नवंबर से प्रमुख डिवाइस पर शुरू होगा, जिनमें शाओमी मिक्स फ्लिप, 14 सीरीज़, 13T प्रो, रेडमी नॉट 13, पोको F6 प्रो और शाओमी पैड 6s प्रो शामिल हैं। इसके बाद, शाओमी 13, Mi 11 सीरीज़, रेडमी नोट 12, पोको X5 प्रो और शाओमी पैड 6 को जैसे डिवाइस को भी अपडेट मिलेगा। पुराने डिवाइस वाले यूजर्स को अपडेट का इंतजार करना पड़ सकता है। यह देखना होगा कि उनका डिवाइस नया OS सपोर्ट करता है या नहीं।
हाइपरOS 2 में हैं ये फीचर्स
हाइपरOS 2 में नया डिजाइन किया गया डेस्कटॉप है, जो विज़ुअल अपील और कार्यक्षमता को बढ़ाता है। इसमें कस्टम विजेट्स और बेहतर ट्रांजिशन इफेक्ट्स के साथ सहज नेविगेशन है। एक 3D रियल-टाइम वेदर सिस्टम भी है, जो वायुमंडलीय स्थितियों का अनुकरण करता है। हाइपरकनेक्ट फीचर शाओमी डिवाइस के बीच बेहतर कनेक्टिविटी और ऐपल इकोसिस्टम के साथ एकीकरण प्रदान करती है। हाइपर कोर एक नया सिस्टम कर्नेल है, जो CPU निष्क्रिय समय को 19 प्रतिशत तक कम करके प्रदर्शन सुधारता है।
हाइपरOS 2 में मिलते हैं ये AI फीचर्स
डायनेमिक लॉक स्क्रीन: इसमें AI-जनरेटेड वॉलपेपर हैं, जो यूजर्स की प्राथमिकताओं के अनुसार बदलते हैं। हाइपर AI एकीकरण: इस फीचर के साथ वीडियो विश्लेषण से सिनेमाई प्रभाव और स्थिर वॉलपेपर को एनिमेटेड किया जा सकता है। AI मैजिक टूल्स: शाओमी टैबलेट पर स्केच को डिजिटल पेंटिंग में बदलना और टेक्स्ट को सुधार सकते हैं। AI सेफ्टी: स्कैम कॉल का पता लगाना और डीपफेक वीडियो की पहचान करना। ये फीचर्स यूजर्स के अनुभव को और अधिक सहज और सुरक्षित बनाती हैं।