शाओमी मिक्स फोल्ड 3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा होगा संचालित, जानें फीचर्स
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 को हाल ही में मॉडल नंबर 2308CPXD0C के साथ IMEI डाटाबेस में देखा गया है। इस स्मार्टफोन को शाओमी अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन के रूप में इस साल अगस्त में लॉन्च कर सकती है। शाओमी मिक्स फोल्ड 3 के MIUI 14 और एंड्रॉयड 13 पर चलने की उम्मीद है, जिसमें यूजर्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलेंगे। इसे ब्लैक लेदर और व्हाइट ग्लास कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 के फीचर्स
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 में FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच का कवर OLED स्क्रीन है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही इसमें 8.5 इंच का कवर OLED स्क्रीन है। आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में 16GB रैम और 1GB स्टोरेज की पेशकश की उम्मीद है।