शाओमी मिक्स फोल्ड 3 में मिलेगा कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन, कंपनी ने की पुष्टि
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी कल (14 अगस्त) रेडमी K60 अल्ट्रा के साथ शाओमी मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा करते हुए एक टीजर वीडियो शेयर किया है। आधिकारिक टीजर वीडियो के अनुसार, फोल्डेबल फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके रियर पैनल पर लीका-ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरे होने की बात भी सामने आई है।
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 के फीचर्स
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 8.02 इंच की फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। फोल्डेबल बेहतर लचीलेपन के साथ आएगा, जो फोन को 45 डिग्री और 135 डिग्री के बीच किसी भी कोण पर खुला रख सकता है। कंपनी के अनुसार, मिक्स फोल्ड 3 TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और यह 5 लाख फोल्ड तक का सामना कर सकता है।
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 के अन्य फीचर्स
शाओमी मिक्स फोल्ड 3 बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक LPDDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। इसमें 50W या 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में शाओमी मिक्स फोल्ड 3 की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये होगी।