रेडमी K60 अल्ट्रा व्हाइट कलर वेरिएंट में भी होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी 14 अगस्त को अपने रेडमी K60 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।
आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारी का खुलासा कर दिया है।
अब कंपनी के एक अधिकारी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर बताया है कि रेडमी K60 अल्ट्रा को ग्रीन और ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ-साथ एक विशेष व्हाइट कलर वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।
डिजाइन
रेडमी K60 अल्ट्रा का डिजाइन
कंपनी की तरफ से शेयर की गई टीजर इमेज के अनुसार, रेडमी K60 अल्ट्रा में फ्लैट फ्रेम और घुमावदार कोने हैं, जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाते हैं।
इसके रियल पैनल पर एक चौकोर कैमरा आइलैंड होगा, जिसमें LED फ्लैश के साथ तीन कमरे दिए जाएंगे। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैंडसेट पैनल के दाएं तरफ दिए गए हैं।
यह IP68 वाटर रेसिस्टेंट को सपोर्ट करेगा और 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में डूबा रह सकेगा।
फीचर्स
रेडमी K60 अल्ट्रा के फीचर्स
रेडमी K60 अल्ट्रा में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले होगी।
हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा, जिसे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा होगा। रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का एक अन्य कैमरा होगा।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।