शाओमी Mi TV 6 में पावरफुल फीचर्स, मिलेगा 48MP ड्यूल कैमरा और 100W स्पीकर्स
शाओमी अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप में नया डिवाइस शामिल करने वाली है और Mi TV 6 जल्द चाइनीज मार्केट में शामिल किया जा सकता है। 28 जून को होने वाले लॉन्च से पहले इस टीवी के कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, जैसे अब तक किसी स्मार्ट टीवी में देखने को नहीं मिले हैं। कंपनी Mi TV 6 को ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ लाने वाली है। इसके अलावा नए टीवी में पावरफुल ऑडियो सिस्टम भी मिल सकता है।
48 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप
कंपनी की ओर से शेयर किए गए टीजर में बताया गया है कि शाओमी Mi TV 6 में 48 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरे मिल सकते हैं। ये कैमरे टीवी के ऊपरी हिस्से में एक अलग सेटअप में दिए जाएंगे। इसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के दौरान किया जा सकेगा और इससे जेस्चर कंट्रोल्स भी इनेबल किए जा सकेंगे। सेकेंडरी कैमरा के साथ कंपनी नए इंटरैक्टिव मोड का सपोर्ट टीवी में दे सकती है, हालांकि इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
शाओमी स्मार्ट टीवी में मिलेंगे 100W स्पीकर्स
एक अन्य टीजर में सामने आया है कि शाओमी के नए स्मार्ट टीवी में 100W स्पीकर्स मिल सकते हैं। बता दें, पहली बार किसी शाओमी टीवी में इतने पावरफुल स्पीकर्स दिए जा रहे हैं। अपग्रेड के बाद यूजर्स को अलग से कोई स्पीकर्स या होम थिएटर सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह देखना होगा कि शाओमी 100W के पावरफुल स्पीकर्स को टीवी के पतले डिजाइन में कैसे शामिल करेगी।
ऐसे हो सकते हैं नए टीवी के फीचर्स
नए Mi TV 6 में कंपनी वाई-फाई 6, 4.2.2 सराउंड साउंड सपोर्ट स्पेशल ऑडियो के साथ मिल सकता है। इस टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट्स के अलावा AMD फ्रीसिंक प्रीमियम गेम डिस्प्ले सर्टिफिकेशन दिया गया है, यानी कि इसपर स्मूद गेमप्ले एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। शाओमी इस स्मार्ट टीवी में QLED क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी देने वाली है। कंपनी नए टीवी को प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर ला सकती है और इसमें कई टॉप-नॉच फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
भारत में लॉन्च हुआ सबसे बड़ा शाओमी टीवी
शाओमी ने बीते दिनों भारत में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी Mi QLED TV 75 अल्ट्रा-HD HDR भारत में लॉन्च कर दिया है। 75 इंच के डिस्प्ले वाले QLED टीवी को कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में लेकर आई है और यह सबसे बड़ा होने के साथ-साथ सबसे महंगा शाओमी टीवी भी है। हाई-डायनमिक रेंज सपोर्ट करने वाला यह टीवी डॉल्बी विजन फॉरमेट भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा नया शाओमी टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 OS पर चलता है।
इंडियन मार्केट में इस कीमत पर खरीदें
Mi QLED TV 75 की कीमत भारतीय मार्केट में 1,19,999 रुपये रखी गई है। इस सेगमेंट और स्क्रीन साइज वाले दूसरे विकल्पों से तुलना करें तो शाओमी का यह टीवी बेहतर वैल्यू फॉर मनी देता है। इस टीवी की सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी और इस शाओमी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा। यह टीवी दिसंबर, 2020 में लॉन्च शाओमी की Mi QLED TV 4K रेंज का हिस्सा है।