
'सबसे छोटे फोन' शाओमी 12 मिनी पर काम कर रही है शाओमी, जानिए क्या है खासियत
क्या है खबर?
आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के लिए एक अहम जरूरत बन गया है। फोन का आकार यूजर्स के लिए हमेशा एक खास हिस्सा रहा है।
हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बड़े फोन्स के बजाय छोटे और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को महत्ता देते हैं।
ऐसे में जहां बड़ी कंपनियां फोल्डेबल फोन्स को कॉम्पैक्ट डिवाइस के विकल्प के तौर पर उतार रही हैं। वहीं, शाओमी भी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन ऑप्शन के साथ बाजार में आने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट
कैसा होगा शाओमी का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी पहले ही बाजार में शाओमी 12 और शाओमी 12X जैसे अपने छोटे स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है, लेकिन शाओमी 12 मिनी से जुड़ी नई लीक से संकेत मिला है कि कंपनी का अगला मिनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन और भी छोटा हो सकता है।
टिपस्टर सैम (@Shadow_leak) ने ऑनलाइन एक फोटो साझा की है।
संकेत मिले हैं कि चीनी कंपनी कॉम्पैक्ट शाओमी 12 मिनी स्मार्टफोन पर काम कर सकती है, जो शाओमी 12 सीरीज का हिस्सा होगा।
शाओमी 12 सीरीज
भारत में कब लॉन्च होगी शाओमी 12 सीरीज?
शाओमी 12 सीरीज को दिसंबर, 2021 में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसमें कंपनी के लेटेस्ट शाओमी 12, 12 प्रो और शाओमी 12X हैंडसेट शामिल हैं।
शाओमी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि यह फ्लैगशिप सीरीज भारत में कब उपलब्ध होगी।
शाओमी 12 सीरीज के वैश्विक लॉन्च से पहले इस छोटे हैंडसेट (शाओमी 12 मिनी) का एक नया रेंडर ऑनलाइन सामने आया है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
फीचर्स
क्या होगी शाओमी 12 मिनी की खासियत?
टिपस्टर सैम ने अपने ट्विटर पर साझा की गई तस्वीर में स्मार्टफोन के पिछले हिस्से को दिखाया है, जिससे पता लगता है कि इस स्मार्टफोन में तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप हो सकता है।
वहीं, अगर स्क्रीन की बात करें तो इस फोन में शाओमी 12 (6.28 इंच), शाओमी 12X (6.28 इंच) और शाओमी 12 प्रो (6.73 इंच) से छोटा डिस्प्ले हो सकता है।
हालांकि, लीक में इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ऐपल
ऐपल इस साल नहीं लाएगी कॉम्पैक्ट फोन
लंबे वक्त तक कॉम्पैक्ट साइज और वन-हैंडेड यूज वाला डिजाइन आईफोन्स की पहचान रहा।
ऐपल ने 5.4-इंच स्क्रीन के दो कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स आईफोन 12 मिनी, आईफोन 13 मिनी और 4.7-इंच के आईफोन SE (2020) को बाजार में उतारा, लेकिन यूजर्स छोटे साइज के आईफोन के लिए बड़ी रकम खर्च करने से बचते दिखे।
ये स्मार्टफोन्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में कंपनी ने इस साल कोई भी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च ना करने का फैसला किया है।
जानकारी
शाओमी 12 मिनी होगा सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन
शाओमी ने शाओमी 12 और शाओमी12X जैसे स्मार्टफोन्स के लॉन्च के साथ छोटे स्मार्टफोन्स के बाजार में इंट्री कर ली है। अब कंपनी सीरीज के सबसे छोटे स्मार्टफोन शाओमी 12 मिनी को बजार में लाने के लिए तैयार है।