शाओमी सीवी 3 बेहतरीन फीचर्स के साथ 4 रंगों के विकल्प में लॉन्च, जानिए कीमत
शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी सीवी 3 को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को रोज पर्पल, मिंट ग्रीन, एडवेंचर गोल्ड और कोकोनट ऐश रंगों के विकल्प में पेश किया गया है। यह केवल 7.56mm मोटा है और इसका वजन सिर्फ 173 ग्राम है। हैंडसेट 3 स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें इसके 12GB+256GB स्टोरेज बेस मॉडल की कीमत 29,211 रुपये, 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,610 रुपये और 12GB+1TB टॉप-एंड मॉडल की कीमत 35,084 रुपये है।
शाओमी सीवी 3 के फीचर्स
शाओमी सीवी 3 में 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.55 इंच की OLED कर्व्ड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 OS पर चलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसके रियर में 3 कैमरे हैं, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4500mAh की बैटरी है।