क्राउडफंडिंग के लिए 'स्मार्ट टॉयलेट' लाई शाओमी, कीमत रखी गई 26,000 रुपये
टेक कंपनी शाओमी का प्रोडक्ट पोर्टफोलिया बड़ा है और कंपनी केवल स्मार्टफोन्स ही नहीं तैयार करती। इस बार कंपनी ने एक स्मार्ट टॉयलेट लॉन्च करने का फैसला किया है। चाइनीज कंपनी ने DIIIB सुपरचार्ज्ड स्मार्ट टॉयलेट को यूपिन (Youpin) प्लेटफॉर्म पर क्राउडफंडिंग के लिए लिस्ट किया है। यहीं पर इस स्मार्ट टॉयलेट के फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी दी गई है और भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 26,000 रुपये बताई गई है।
खत्म होगी लो-वॉटर प्रेशर की दिक्कत
शाओमी ने बताया कि स्मार्ट टॉयलेट को ऊंची बिल्डिंग्स में रहने वाले उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें लो-वॉटर प्रेशर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में ठीक से फ्लश करना आसान नहीं होता और स्मार्ट टॉयलेट से यह दिक्कत पूरी तरह दूर हो जाएगी। इस टॉयलेट में कंपनी बिल्ट-इन ड्यूल इंजन पावर प्रेशराइज्ड फ्लशिंग सिस्टम देगी। सामान्य स्मार्ट टॉयलेट्स के मुकाबले इसे इस्तेमाल करने के लिए बहुत कम वॉटर प्रेशर की जरूरत होगी।
खास टेक्नोलॉजी करेगी पानी की बचत
शाओमी के स्मार्ट टॉयलेट में दी गई ड्यूल-कंट्रोल ड्रेन वैल्यू विद प्रेशराइजेशन टेक्नोलॉजी और खास इंटरनल ब्यूयेंसी स्ट्रक्चर की मदद से तेज स्पीड और ज्यादा दूरी तक फ्लश किया जा सकेगा। यह स्मार्ट टॉयलेट अपने आप सिस्टम रीसेट कर सकता है, जिससे पानी की बचत की जा सके। शाओमी ने बताया है कि इससे बिना ओरिजनल पाइपलाइन में कोई बदलाव किए बेहतर स्पीड मिलेगी और किसी तरह की नई इंस्टॉलेशन प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा।
कंपनी ने दिए दो वेरियंट्स के विकल्प
शाओमी नए स्मार्ट टॉयलेट को स्टैंडर्ड और हाई-एंड, दो वेरियंट्स में लेकर आई है। स्टैंडर्ड वर्जन में ड्यूल-इंजन प्रेशराइजेशन, डिजिटल डिस्प्ले, इंस्टैंट हीट और रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन मिलता है। इसके अलावा हाई-एंड वेरियंट में एंटी-फ्रीज क्रैक फिल्टर फंक्शन और फूट फीलिंग फ्लशिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। स्मार्ट टॉयलेट के दोनों वेरियंट्स में सीट हीटिंग, वॉर्म एयर ड्राइंग, सॉफ्ट नाइट लाइट और वॉटर टेंपरेचर हीटिंग जैसे एडवांस्ड फंक्शंस मिलते हैं।
इतनी रखी गई शाओमी स्मार्ट टॉयलेट की कीमत
टेक कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत अपनी होम कंट्री चीन में 4,499 युआन रखी है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 51,800 रुपये होती है। वहीं, इसका हाई-एंड मॉडल 4,799 युआन में खरीदा जा सकेगा, यानी भारत में इसकी कीमत लगभग 55,300 रुपये होगी। स्मार्ट टॉयलेट को कंपनी अभी क्राउडफंडिंग प्राइस 2,299 युआन में उपलब्ध करवाएगी, जो लगभग 26,500 रुपये के बराबर है। क्राउडफंडिंग का मकसद किसी प्रोडक्ट में आप लोगों का इंटरेस्ट देखना होता है।