
शाओमी 14 प्रो में मिल सकता है 50MP कैमरा और 24GB रैम, जानिए अन्य संभावित फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपने शाओमी 14 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक के अनुसार, शाओमी 14 प्रो के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 1/1.28 इंच सोनी सेंसर के साथ 50MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है।
लॉन्च तारीख के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फीचर्स
शाओमी 14 प्रो के संभावित फीचर्स
शाओमी 14 प्रो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 आधारित MIUI 15 पर बूट करेगा। इस फोन में आईफोन के समान सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी मिल सकती है।
फीचर्स
शाओमी 14 प्रो के अन्य फीचर्स
शाओमी 14 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य, 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन में 4,860mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इसके अतिरिक्त इसमें स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-C पोर्ट और IP68 रेटिंग मिल सकता है।