
शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट, जानें क्या होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी कंपनी अपने लेटेस्ट सीरीज शाओमी 12T पर काम कर रही है। इस सीरीज में शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन शामिल होंगे।
नई रिपोर्ट में शाओमी 12T प्रो गूगल प्ले कंसोल लिस्ट पर स्पॉट हुआ है, जिसमें यह जानकारी है कि फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन के स्टोरेज वेरिएंट में 12GB रैम वेरिएंट भी शामिल होगा।
आइए जानें, फोन में क्या कुछ खास स्पेक्स होंगे।
लिस्ट
गूगल प्ले कंसोल पर फीचर्स के साथ लिस्ट हुआ शाओमी 12T प्रो
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 480ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 1,220x2,712 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी।
इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि फोन 2GHz से 3.2GHz तक की कोर क्लॉक के साथ ऑक्टा कोर CPU द्वारा चलेगा। फोन में क्वालकॉम एड्रेनो 730 GPU भी ऑनबोर्ड है।
फोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है और यह 12GB रैम को भी सपोर्ट करेगा। सिस्टम एंड्रॉयड 12आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
डिस्प्ले
शाओमी 12T प्रो में होगी 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले
शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसे 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, एक टिप्स्टर से पता चलता है कि यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ भी आ सकता है।
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन रेडमी K50 अल्ट्रा के समान हो सकते हैं या इससे थोड़े अलग।
बता दें, कंपनी ने अभी हाल ही में रेडमी K50 अल्ट्रा को लॉन्च किया है।
कैमरा
शाओमी 12T प्रो में होगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी 12T प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल होगा।
फोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी सामने नहीं है, लेकिन उम्मीद है फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का हो सकता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कीमत और उपलब्धता
क्या होगी शाओमी 12T प्रो की कीमत?
शाओमी 12T प्रो की शुरूआती कीमत लगभग 70,000 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और स्लिवर में आने की उम्मीद है।
फोन को सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में अगले महीने यानि सितंबर में पेश किया जा सकता है और उम्मीद है इसे भारतीय मार्केट में भी जल्द पेश किया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें, भारतीय बाजार में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स अभी मौजूद है और जल्द ही अब 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन भी देखने को मिलेगा।