शाओमी 12S सीरीज 4 जुलाई को होगी लॉन्च, जानें कैसे होंगे फोन
क्या है खबर?
शाओमी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शाओमी 12S सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म की है। इस सीरीज में शाओमी 12S अल्ट्रा, शाओमी 12S प्रो और शाओमी 12S स्मार्टफोन शामिल हैं।
कंपनी ने घोषणा की है कि शाओमी 12S सीरीज Leica ऑप्टिक्स के साथ आने वाली पहली रेंज होगी।
सीरीज के तीनों ही फोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 के साथ आ सकते हैं।
इस सीरीज के अलावा कंपनी शाओमी 12 अल्ट्रा, 12T और 12 लाइट भी जल्द लॉन्च करेगी।
जानकारी
4 जुलाई को लॉन्च होगी शाओमी 12S सीरीज
शाओमी इस फ्लैगशिप सीरीज को 4 जुलाई को चीनी में लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस सीरीज की लॉन्च डेट का पोस्टर शेयर किया है। शेयर किए गए पोस्टर में लॉन्च इवेंट का समय दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
शाओमी के CEO ली जुन का ट्वीट
After so much hard work, we can finally share our latest innovation, Xiaomi smartphones co-engineered with Leica, ushering in a new era in imagery technology. Looking forward to sharing more at the #Xiaomi12SSeriesLaunch on July 4, 19:00 GMT+8! pic.twitter.com/YHe5Zvqjdb
— leijun (@leijun) June 28, 2022
डिस्प्ले
शाओमी 12S सीरीज में होगी AMOLED डिस्प्ले
कंपनी शाओमी 12S सीरीज में AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 12Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
पिछली लीक के मुताबिक, शाओमी 12S स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है। वहीं, शाओमी 12S प्रो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक, शाओमी 12S सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में Leica ऑप्टिमाइज्ड फोटोग्राफी कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। जिसका मतलब है कि इन डिवाइसेज में बेहतरीन कैमरा देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर
स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस होगी शाओमी 12S सीरीज
शाओमी 12S सीरीज के स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन परिवारों में से एक होने की उम्मीद है, जिसे क्वालकॉम ने पिछले महीने पेश किया था।
आसुस, रियलमी और iQoo सहित कई बड़ी कंपनियां भी क्वालकॉम के नए प्रोसेसर के साथ अपने मॉडल जारी करने वाली हैं।
इसके अलावा कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC द्वारा संचालित शाओमी 12S प्रो डाइमेंशन एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है।
कीमत
जानें क्या होगी शाओमी 12S सीरीज की कीमत
शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकेत हैं।
दूसरी ओर, शाओमी 12S प्रो डाइमेंशन एडिशन 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है।
चीन में लॉन्च होने के बाद इस सीरीज को जल्द ही भारतीय और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी की तरफ से कीम और उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कई बड़ी कंपनी क्वालकॉम के नए प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन को बाजार में लाने के लिए तैयारी कर रही हैं। वनप्लस कंपनी तीसरी तिमाही तो वीवो अक्टूबर में फोन को लॉन्च कर सकती है। देखना होगा कि यह रिकॉर्ड किस कंपनी के नाम जाता है।