अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2022 में ऑनलाइन रिटेलर खरीदारों के लिए आकर्षक छूट और ऑफर मिल रहा है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर शाओमी 12 प्रो या शाओमी के अन्य स्मार्टफोन खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह घोषणा खुद कंपनी ने की है। सेल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कार्ड होल्डर्स को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है, जिससे स्मार्टफोन्स को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
शाओमी के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट
शाओमी 12 प्रो के अलावा इस साल लॉन्च हुए शाओमी 11T प्रो, शाओमी 11 लाइट, रेडमी K50i, रेडमी नोट 11 प्रो प्लस समेय अन्य फोन पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध है। SBI कार्ड होल्डर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
शाओमी 12 प्रो पर मिल रहा 13,000 रुपये का डिस्काउंट
ऑफर के तहत शाओमी 12 प्रो को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इस स्मार्टफोन को 62,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन पर 5,000 रुपये का ऑनलाइन रिटेलर रुपये का कूपन और SBI क्रेडिट कार्ड पर 8,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे बैंक कार्ड के इस्तेमाल पर 6,000 का इंस्टैट डिस्काउंट मिल रहा है।
शाओमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
शाओमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.73 इंच की WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 480Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। शाओमी 12 प्रो स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। एंड्रॉयड पर आधारित शाओमी 12 स्मार्टफोन MIUI 13 पर चलता है।
शाओमी 12 प्रो में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी 12 प्रो में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX707 सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ V5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
भारी डिस्काउंट के साथ शाओमी के अन्य स्मार्टफोन हैं उपलब्ध
रेडमी K50i स्मार्टफोन पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन 21,499 रुपये की कीमत पर मिलेगा। रेडमी नोट 11 प्रो प्लस को 17,749 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि फोन की असल कीमत 20,999 रुपये है। शाओमी 11 लाइट NE को 18,749 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमक 26,999 रुपये है। शाओमी 11T प्रो को 29,749 रुपये में उपलबध है, जबकि असल कीमत 39,999 रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी ने भारत में सिर्फ दो सेकेंड में Mi3 के 15,000 स्मार्टफोन्स बेचे थे। साल 2014 में शाओमी ने केवल एक दिन में 21 लाख स्मार्टफोन बेचकर गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड कायम किया था।