एक्स ने लॉन्च किए 2 नए प्रीमियम प्लान, केवल 250 रुपये है शुरुआती कीमत
क्या है खबर?
एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने इसी महीने कहा था कि वह जल्द ही 2 नए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करेंगे।
कंपनी ने आज (28 अक्टूबर) अपने राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से 2 नए प्रीमियम प्लान को लॉन्च कर दिया है, जिसे बेसिक और प्रीमियम+ नाम दिया गया है।
बेसिक प्लान की कीमत 3 डॉलर (लगभग 250 रुपये) प्रति माह है, जबकि प्रीमियम+ की कीमत 16 डॉलर (लगभग 1,334 रुपये) प्रति माह तय की गई है।
सुविधा
दोनों प्लान में मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं?
आज लॉन्च होने वाला बेसिक प्लान काफी कम सुविधाओं के साथ आता है। इसमें प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी विज्ञापन दिखते हैं और वेरिफिकेशन बैज (ब्लू टिक) नहीं मिलता है। हालांकि, इसमें पोस्ट एडिट करने और लंबे टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट करने की क्षमता जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।
प्रीमियम+ प्लान में ब्लू टिक, ऐड रेवेन्यू और मौजूदा एक्स प्रीमियम प्लान में मिलने वाले सभी टूल्स मिलते हैं। इसमें प्लेटफॉर्म पर कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाई देता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
introducing Premium+
— Premium (@premium) October 27, 2023
– no ads in For You or Following
– largest boost for your replies (vs other Premium tiers or unverified users)
– access to our full suite of creator tools
now available on Web ✌️
subscribe here → https://t.co/Ywvyijo9CQ