Page Loader
xAI ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया ग्रोक ऐप
xAI ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया ग्रोक ऐप

xAI ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया ग्रोक ऐप

Jan 09, 2025
05:18 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने ग्रोक चैटबॉट के लिए एक iOS ऐप रोल आउट करना शुरू किया है। वर्तमान में यह ऐप अब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित कुछ अन्य देशों में उपलब्ध है। ग्रोक AI चैटबॉट का उद्देश्य यूजर्स को जनरेटिव AI सेवाएं प्रदान करना है, जिनमें टेक्स्ट को फिर से लिखना, लंबा पैराग्राफ सारांशित करना और इमेज बनाना शामिल है। ऐप से प्लेटफॉर्म का उपयोग करना आसान होगा।

खासियत

ग्रोक ऐप की खासियत

ग्रोक ऐप का उपयोग वेब और एक्स से रीयल-टाइम डाटा प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। इसका डिजाइन यूजर्स को अधिकतम सत्य, उपयोगिता और जिज्ञासा देने के लिए किया गया है। इसके अलावा, ग्रोक के जरिए यूजर्स किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं और आकर्षक तस्वीरें भी बना सकते हैं। xAI की योजना जल्द ही ग्रोक चैटबॉट को वेब पर भी उपलब्ध कराने की है, लेकिन अभी इसे आने में समय लग सकता है।

फीचर

ग्रोक का इमेज जनरेटर

ग्रोक AI चैटबॉट का इमेज जनरेटर बिल्कुल असली जैसी तस्वीरों को बनाने के लिए बेहद प्रभावशाली बताया गया है। इसकी इमेज-जनरेशन क्षमताएं बिना किसी बड़े प्रतिबंध के हैं, जिससे यूजर्स सार्वजनिक हस्तियों और कॉपीराइट कंटेंट का उपयोग करके तस्वीर बना सकते हैं। यह पहले केवल एक्स के भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध था, लेकिन ग्रोक अब मुफ्त वर्जन के रूप में सभी एक्स यूजर्स के लिए उपलब्ध है।