xAI ने भारत में ग्रोक AI रोल आउट करना किया शुरू, ऐसे करें उपयोग
एलन मस्क के स्वामित्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने भारत में अपने जेनरेटिव AI चैटबॉट, ग्रोक AI को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। भारत के साथ-साथ कंपनी इसे पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका और अन्य देशों में भी रोल आउट कर रही है। xAI ने पिछले महीने इसे अमेरिका में X प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश किया था। यह व्यंग्य और हास्य के अंदाज में भी यूजर्स को जवाब दे सकता है।
ग्रोक AI की खासियत
मस्क के अनुसार, xAI का ग्रोक अन्य लैंग्वेज मॉडलों की तुलना में अधिक जिज्ञासु है और बिल्कुल सही जानकारी देने में सक्षम है। यह नई जानकारी दे सकता है। ग्रोक AI भी यूजर को सही और सबसे नई जानकारी देने के लिए ChatGPT के समान इंटरनेट का उपयोग करता है। इसे इंजीनियरों के एक ऐसे समूह ने बनाया है, जो OpenAI, गूगल और डीप माइंड जैसे अन्य प्रमुख जनरेटिव AI मॉडल का हिस्सा रहे हैं।
भारत में ग्रोक AI का उपयोग कैसे करें?
भारत में ग्रोक का उपयोग करने के लिए X प्रीमियम+ सदस्यता की आवश्यकता होती है, जिसकी कीमत प्रति माह 1,300 रुपये या प्रति वर्ष 13,600 रुपये है। सदस्यता लेने के बाद ग्रोक AI के आधिकारिक वेबसाइट grok.x.ai पर जाएं और अपना एक्स अकाउंट वेरिफाई करके ग्रोक आइकन पर क्लिक करें। अब सदस्यता संकेतों का पालन करें और ग्रोक AI के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लॉग इन करें। इसके बाद आप प्रांप्ट दर्ज कर अपने जवाब प्राप्त कर सकते हैं।