Page Loader
xAI के कर्मचारी को देना पड़ा इस्तीफा, ग्रोक 3 पर पोस्ट से हुआ विवाद
xAI के कर्मचारी को देना पड़ा इस्तीफा

xAI के कर्मचारी को देना पड़ा इस्तीफा, ग्रोक 3 पर पोस्ट से हुआ विवाद

Feb 12, 2025
12:00 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI के कर्मचारी बेंजामिन डी क्रैकर ने इस्तीफा दे दिया। इसकी वजह उनकी एक पोस्ट बनी, जिसमें उन्होंने ग्रोक 3 के बारे में लिखा था। कंपनी ने उन्हें पोस्ट हटाने या नौकरी छोड़ने का विकल्प दिया, लेकिन उन्होंने इसे हटाने से इनकार कर दिया। बेंजामिन का कहना था कि उनकी पोस्ट में कोई गोपनीय जानकारी नहीं थी, क्योंकि मस्क और xAI पहले ही इसके बारे में सार्वजनिक चर्चा कर चुके थे।

विवाद

पोस्ट में क्या था, जिससे विवाद हुआ?

बेंजामिन ने अपनी पोस्ट में AI मॉडलों की कोडिंग क्षमताओं की तुलना की थी। उन्होंने ChatGPT o1 प्रो को सबसे ऊपर रखा, जबकि ग्रोक 3 को 'तय किया जाना बाकी' (TBD) के रूप में दिखाया। उनकी सूची में क्लॉड 3.5 सोननेट, GPT-4o और जेमिनी 2.0 प्रो जैसे अन्य मॉडल भी शामिल थे। उनका कहना था कि यह सिर्फ उनकी निजी राय थी, लेकिन xAI ने इसे गोपनीय जानकारी मानते हुए हटाने को कहा, जो मांग अनुचित थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

प्रतिक्रिया

बेंजामिन का इस्तीफा और उनकी प्रतिक्रिया

बेंजामिन ने कहा कि वह इस फैसले से निराश हैं, लेकिन अपने विचारों से समझौता नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि xAI खुद को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की समर्थक बताती है, लेकिन एक कर्मचारी को उसकी निजी राय के लिए निशाना बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर वह इस बार झुक जाते, तो आगे भी अपने विचारों से समझौता करना पड़ता। इस मामले पर xAI या मस्क ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।