LOADING...
एक्स पर यूजर की पसंद के हिसाब से फीड देगा ग्रोक, एलन मस्क ने दी जानकारी
एक्स पर जल्द ही AI से संचालित फीड मिलेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक्स पर यूजर की पसंद के हिसाब से फीड देगा ग्रोक, एलन मस्क ने दी जानकारी

Oct 18, 2025
01:48 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अगले कुछ सप्ताहों में अपने रिकमंडेशन सिस्टम में बड़ा परिवर्तन करने जा रही है। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित मॉडल के लिए सभी मौजूदा ह्यूरिस्टिक्स को हटा देगा। टेक दिग्गज एलन मस्क ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि प्लेटफॉर्म का इन-हाउस AI ग्रोक यूजर्स को उनके द्वारा पसंद की जाने वाली सामग्री से मिलाने का काम संभालेगा। बताया जा रहा है कि एक महीने के दौरान नया सिस्टम लागू हो सकता है।

ग्रोक 

ग्रोक 10 करोड़ से ज्यादा पोस्ट संभालेगा

मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा, "एक्स रिकमंडेशन सिस्टम बहुत तेजी से विकसित हो रही है। हमारा लक्ष्य 4 से 6 सप्ताह के भीतर सभी ह्यूरिस्टिक्स को हटाना है।" ग्रोक अपने रिकमंडेशन फंक्शन के तहत प्रतिदिन 10 करोड़ से ज्यादा पोस्ट और वीडियो को प्रोसेस करेगा। इस सिस्टम का उद्देश्य स्थिर नियमों या मैनुअल ट्यूनिंग पर निर्भर रहने के बजाय सीधे यूजर्स के व्यवहार और कंटेंट के रुझानों से सीखना है।

फायदा 

नए अकाउंट वालों को भी होगा फायदा 

टेस्ला के मालिक ने सुझाव दिया कि इस दृष्टिकोण से एक्स द्वारा प्रासंगिक सामग्री को प्रस्तुत करने के तरीके में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि वास्तविक जुड़ाव क्षमता वाले पोस्ट व्यापक दर्शकों तक पहुंचें, जिनमें छोटे या नए अकाउंट वाले लोग भी शामिल हैं। आगामी अपडेट में नए यूजर्स कंट्रोल भी शामिल होंगे, जिससे वे फीड को समायोजित कर सकेंगे। यूजर्स ग्रोक से पूछकर अस्थायी या स्थायी रूप से जो देखते हैं उसे ठीक कर सकेंगे।

Advertisement