
एक्स ब्लॉक फीचर में करेगी बदलाव, ब्लॉक होने के बाद भी देख सकेंगे आप पोस्ट
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लगातार नए-नए बदलाव कर रहे हैं। कंपनी अब जल्द ही अपने ब्लॉक फीचर में बड़ा बदलाव करने वाली है, जिसकी पुष्टि खुद मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट पर जवाब देते हुए की है।
मस्क ने बताया है कि बदलाव के बाद एक्स में मिलने वाला ब्लॉक फीचर ब्लॉक हुए यूजर्स को उस अकाउंट के सार्वजनिक पोस्ट पर कमेंट करने से रोकेगा, लेकिन देखने से नहीं।
फीचर
कैसे काम करेगा यह फीचर?
आगामी फीचर के तहत कंपनी वर्तमान में मौजूद ब्लॉक बटन को हटा देगी और एक नया बटन उपलब्ध कराएगी।
इस फीचर के साथ अगर आप एक्स पर किसी यूजर को ब्लॉक करेंगे तो भी वह यूजर आपके सभी सार्वजनिक पोस्ट को देखने में सक्षम होगा, लेकिन ब्लॉक यूजर आपके किसी भी पोस्ट पर लाइक, शेयर और कमेंट नहीं कर सकेगा। वर्तमान में अगर आप किसी को ब्लॉक करते हैं तो वह यूजर आपका पोस्ट भी नहीं देख पाता है।
फीचर
मैसेज के लिए आएगा नया ब्लॉक फीचर
कंपनी डायरेक्ट मैसेज (DM) के लिए एक नए ब्लॉक फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी यूजर को केवल DM के लिए ब्लॉक करने में सक्षम होंगे।
यानी कि आप किसी यूजर को मैसेज के लिए ब्लॉक कर पाएंगे, लेकिन वह यूजर आपके पोस्ट से जुड़ने में सक्षम होगा। कंपनी फिलहाल इन फीचर्स पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे रोल आउट करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
High time this happened.
— Elon Musk (@elonmusk) September 23, 2024
The block function will block that account from engaging with, but not block seeing, public post.