एक्स पर यूजर्स जल्द केवल DM भी कर सकेंगे ब्लॉक, जल्द आएगा नया फीचर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी इन दिनों एक नए तरह के ब्लॉक फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन में किसी को ब्लॉक करना आसान हो जाएगा। एलन मस्क ने कहा है कि इस फीचर के तहत कंपनी पब्लिक पोस्ट और DM के ब्लॉक फीचर को अलग-अलग कर रही है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
एक्स में नया ब्लॉक फीचर आने के बाद DM सेक्शन में किसी भी यूजर के मैसेज यानी चैट को आप ब्लॉक कर सकेंगे। यूजर को ब्लॉक करने के दौरान अब आपको 'ब्लॉक मैसेज', 'ब्लॉक' और 'रिपोर्ट' विकल्प मिलेगा। ब्लॉक मैसेज चुनने पर उस यूजर के लिए DM सेक्शन ब्लॉक हो जाएगा और मैसेज नहीं हो सकेगा, लेकिन आप उसके पोस्ट और वह यूजर आपके पोस्ट को तब भी देख सकेगा।