
एक्स दूसरे दिन भी हुआ आउटेज का शिकार, जानिए कंपनी ने क्या कहा
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) को डाटा सेंटर में तकनीकी खराबी के कारण दूसरे दिन भी यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके चलते लॉगिन, साइनअप, सूचनाएं और प्रीमियम सर्विसेज सहित प्रमुख सुविधाओं का उपयोग करने में दिक्कत हुई है।
कंपनी की टीम समस्या को ठीक करने में लगातार 24 घंटे काम कर रही है। एक्स ने हाल ही में इंजीनियरिंग टीम को काफी कम कर दिया है, जिससे महत्वपूर्ण सिस्टम्स को संभालने में दिक्कत आ रही है।
सुधार
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी की इंजीनियरिंग टीम ने एक पोस्ट में कहा, "हम अभी भी कल के डाटा सेंटर आउटेज से समस्याओं का सामना कर रहे हैं।"
इसमें आगे बताया है, "कुछ यूजर्स के लिए लॉगिन और साइनअप सेवाएं अनुपलब्ध हैं और सूचनाएं के साथ प्रीमियम सुविधाओं में देरी हो सकती है।"
23 मई की देर रात एक आउटेज के कारण भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने साइट और ऐप तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
असर
भारत में क्या हुआ असर?
ट्रैकिंग सर्विस डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स पर आउटेज से लगभग 6,000 वैश्विक यूजर्स को समस्या झेलनी पड़ी।
इनमें से 57 फीसदी की परेशानी ऐप से संबंधित थी, जबकि 38 फीसदी को वेबसाइट से जूझना पड़ा। अन्य 5 फीसदी ने सर्वर कनेक्शन की मुश्किल झेली।
यह व्यवधान वैश्विक था, लेकिन भारत में इसका प्रभाव अपेक्षाकृत सीमित था। इस दौरान मैसेज गायब होने और एक्स प्रो जैसे प्रीमियम टूल तक पहुंचने में समस्याएं शामिल हैं।