Page Loader
एक्स ने रोकी एन्क्रिप्टेड मैसेज की सुविधा, यूजर्स पर क्या पड़ेगा इस असर?
एक्स ने रोकी एन्क्रिप्टेड मैसेज की सुविधा

एक्स ने रोकी एन्क्रिप्टेड मैसेज की सुविधा, यूजर्स पर क्या पड़ेगा इस असर?

May 29, 2025
10:49 am

क्या है खबर?

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने यूजर्स के लिए एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (DM) भेजने की सुविधा अस्थायी रूप से बंद कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह इस फीचर को रोक रही है, ताकि उसमें कुछ सुधार किए जा सकें। हालांकि, यूजर्स पुराने एन्क्रिप्टेड मैसेज अभी भी देख सकेंगे, लेकिन नई एन्क्रिप्टेड चैट फिलहाल भेजी नहीं जा सकेगी। यह सुविधा केवल सत्यापित और एक-दूसरे से जुड़े यूजर्स के लिए ही पहले से उपलब्ध थी।

असर

यूजर्स की सुरक्षा और सुविधा पर असर 

इस फीचर के बंद होने से उन यूजर्स पर असर पड़ेगा, जो निजी और सुरक्षित बातचीत के लिए एन्क्रिप्टेड मैसेज का इस्तेमाल करते थे। यह सुविधा पहले भी सीमित थी और ग्रुप चैट, फोटो-वीडियो या मेटाडाटा में लागू नहीं होती थी, फिर भी इससे कुछ यूजर्स की सुरक्षा की भावना प्रभावित हो सकती है। अब वे केवल सामान्य मैसेज भेज सकेंगे, जिससे संवेदनशील बातें शेयर करने में असहजता हो सकती है।

संभावना 

एक्सचैट और तकनीकी समस्याओं की संभावना 

कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग फीचर फिर से कब शुरू होगा या इसका एक्स के आगामी चैट प्लेटफॉर्म 'एक्सचैट' से कोई संबंध है या नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में एक्सचैट की लीक हुई जानकारी में पिन-प्रोटेक्टेड चैट जैसे नए फीचर्स की बात हुई है। इसके साथ ही, बीते हफ्ते एक्स पर कई तकनीकी समस्याएं आई थीं, जिनमें इनबॉक्स और दूसरे फीचर्स प्रभावित हुए थे। ये दिक्कतें ओरेगन में एक सुविधा में आग लगने से भी हुई थीं।