दुनियाभर में डाउन हुईं एक्स की सेवाएं, जानिए क्या हुई परेशानी
क्या है खबर?
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) की सेवाएं आज (10 मार्च) चलते-चलते अचानक ठप पड़ गई।
यूजर्स को आज दोपहर करीब 3:15 बजे से ऐप और वेबसाइट दोनों को लॉग-इन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार भारत से लगभग 10,000, अमेरिका से 21,000 और यूनाइटेड किंगडम (UK) से 10,000 शिकायत मिलीं।
जानकारी के अनुसार, लगभग 3:45 बजे सर्विस बहाल हो गई, हालांकि, इस बारे में प्लेटफाॅर्म ने कोई अपडेट नहीं दिया है।
समस्या
यूजर्स को क्या आ रही परेशानी?
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, आउटेज के दौरान, अमेरिका में 57 प्रतिशत यूजर्स को एक्स ऐप के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि 34 प्रतिशत ने वेबसाइट में समस्या आने की शिकायत की है।
इसके साथ ही 9 प्रतिशत को सर्वर से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
UK में 61 प्रतिशत यूजर्स को एप्लिकेशन समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि 34 प्रतिशत ने वेबसाइट के साथ समस्याओं की सूचना दी है और 5 प्रतिशत ने सर्वर में परेशानी बताई है।
दिक्कत
यह भी हुई परेशानी
इस दौरान फीड रिफ्रेश नहीं हो रहा था और यूजर्स को कभी-कभी- 'समथिंग वेंट रांग, ट्राइ रीलोडिंग' लिखा हुआ मैसेज मिल रहा था।
यह पहली बार नहीं है जब एक्स को इस तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ा है। पिछले साल प्लेटफॉर्म में कई बार आउटेज का शिकार हुआ था।
इससे कई यूजर्स को वैकल्पिक सोशल मीडिया विकल्पों की तलाश करनी पड़ी थी। एक्स के अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी कई पर समस्या देखने को मिली है।