Page Loader
एक्स का प्रीमियम फीचर अब मुफ्त में होगा उपलब्ध, ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे यूजर्स
एक्स ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर सभी यूजर्स को दे रही (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक्स का प्रीमियम फीचर अब मुफ्त में होगा उपलब्ध, ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे यूजर्स

Feb 25, 2024
08:40 am

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) ने कुछ महीने पहले अपने भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा शुरू की थी। मस्क ने पिछले महीने कहा था कि जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर एक्स के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। अब इसी कदम पर आगे बढ़ते हुए कंपनी ने भुगतान ना करने वाले यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

 सुविधा

यूजर्स को मिलेगी यह सुविधा

कंपनी के इंजीनियर एनरिक बैरागन ने खुलासा किया है कि यदि यूजर्स चाहें तो अब वे ऐप पर सभी से कॉल भी प्राप्त कर सकेंगे और सभी को कॉल कर भी सकेंगे। यूजर्स को यह विकल्प भी मिलता है कि वह केवल उन लोगों से कॉल प्राप्त कर सकें, जिन्हें वह फॉलो करते हैं। एक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो ने पिछले साल अगस्त में पहली बार प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल शुरू करने की बात कही थी।

फीचर

फीचर को बंद भी कर सकते हैं यूजर्स

एक्स पर जो यूजर्स अजनबियों से कॉल पर बातचीत नहीं करना चाहते, वे आसानी से फीचर को बंद कर सकते हैं। ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को बंद करने के लिए अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके सेटिंग्स और प्राइवेसी पर टैप करें। अब प्राइवेसी और सिक्योरिटी मेनू को चुनें और डायरेक्ट मैसेज विकल्प पर टैप करें। यहां आप जिनके साथ बातचीत करना चाहते हैं, उन्हें चुन सकते हैं या इस फीचर को पूरी तरह बंद कर सकते हैं।