
एक्स का ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर केवल प्रीमियम सदस्यों के लिए होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स को जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी।
एक्स ऐप के नए कोड से पता चलता है कि यूजर्स प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे, लेकिन यह फीचर केवल उन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा, जो एक्स प्रीमियम की सदस्यता लेते हैं।
यह फीचर यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मैसेज
सामान्य यूजर्स को दिखेगा यह मैसेज
ऐप कोड के अनुसार, जब कोई सामान्य यूजर्स किस ऐप पर किसी अन्य यूजर को डायरेक्ट मैसेज (DM) करने का प्रयास करता है, जो यूजर्स को मैसेज दिखता है कि ऑडियो और वीडियो कॉल एक प्रीमियम सुविधा है।
ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर के साथ-साथ एक्स एक जॉब लिस्टिंग फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को जॉब्स के बारे में जानकारी मिलेगी। कंपनी जॉब सर्च ऑप्शन भी देगी, जहां से यूजर्स जॉब सर्च कर सकेंगे।
सुविधा
एक्स प्रीमियम में मिलने वाली सुविधाएं
एक्स प्रीमियम के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज (ब्लूटिक) दिया जाता है।
प्रीमियम यूजर्स 10,000 केरैक्टर तक पोस्ट कर सकते हैं और पोस्ट करने के 1 घंटे के अंदर पोस्ट को एडिट भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को FHD रेजोल्यूशन में लंबी वीडियो शेयर करने की सुविधा भी मिलती है।
भारत में एक्स प्रीमियम सदस्यता की कीमत वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति महीने है।