Page Loader
एलन मस्क ने यहूदी विरोधी पोस्ट का किया समर्थन, एक्स पर कई कंपनियों ने रोका विज्ञापन
कई कंपनियों ने एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं

एलन मस्क ने यहूदी विरोधी पोस्ट का किया समर्थन, एक्स पर कई कंपनियों ने रोका विज्ञापन

Nov 18, 2023
12:35 pm

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के मालिक अरबपति एलन मस्क ने 2 दिन पहले प्लेटफॉर्म पर एक यहूदी विरोधी पोस्ट पर अपनी सहमति जताई थी। मस्क के पोस्ट के बाद डिज्नी, ऐपल और IBM समेत कई अन्य टेक और मीडिया सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म स्टूडियो लायंसगेट ने कहा है कि वह भी वार्नर ब्रदर्स, पैरामाउंट, सोनी पिक्चर्स और कॉमकास्ट की तरह विज्ञापन रोक देगी।

सहमति

मस्क ने इस पोस्ट पर जताई थी सहमति

मस्क ने एक्स पर यहूदी विरोधी एक पोस्ट पर सहमति जताई थी, जिसमें कहा गया था कि यहूदी लोग श्वेत लोगों के प्रति घृणा रखते हैं। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए मस्क ने लिखा, 'आपने बिल्कुल सच कहा है।' कई कंपनियों की तरफ से विज्ञापन रोके जाने के साथ-साथ व्हाइट हाउस ने भी मस्क को चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि मस्क का जवाब यहूदी समुदाय को खतरे में डाल सकता है।

बयान

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

मस्क के पोस्ट को लेकर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेस्ट ने एक बयान में कहा, "अमेरिकियों का अपने साथी अमेरिकियों की गरिमा पर हमला करने वाले और हमारे समुदायों की सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बोलने का दायित्व है।" यहूदी विरोधी पोस्ट सामने आने के बाद मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन सहित कई अन्य कंपनियों के पास मौजूद सरकारी टेंडर को जल्द रद्द किया जा सकता है।