Page Loader
एक्स में आएगा यूट्यूब जैसा फीचर, यूजर्स डाउनलोड कर सकेंगे वीडियो
एक्स में आएगा यूट्यूब जैसा फीचर

एक्स में आएगा यूट्यूब जैसा फीचर, यूजर्स डाउनलोड कर सकेंगे वीडियो

Sep 26, 2024
08:34 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी बनाना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यूट्यूब के समान ऑफलाइन वीडियो फीचर पर काम कर रही है। इसके माध्यम से यूजर्स ऐप के भीतर वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे बिना इंटरनेट के भी देखा जा सकेगा। यह फीचर यूजर्स को किसी भी समय, इंटरनेट की अनुपस्थिति में वीडियो देखने की सुविधा देगा, जिससे एक्स एक व्यापक वीडियो प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

उपयोग

कैसे पर पाएंगे यूजर्स इस फीचर का उपयोग?

यह फीचर उपलब्ध होने के बाद एक्स पर यूजर्स को किसी भी वीडियो को देखने के दौरान लाइक, पोस्ट और बुकमार्क के साथ-साथ 'डाउनलोड' का विकल्प भी मिलेगा। डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके यूजर्स उस वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर पाएंगे। इसके बाद 'होम स्क्रीन' से 'प्रोफाइल पिक्चर' पर टैप करने पर होम स्क्रीन से 'ऑफलाइन' का फोल्डर मिलेगा। इस फोल्डर में डाउनलोड वीडियो को आप देख सकेंगे।

फीचर

एक्स में पेमेंट फीचर भी आएगा 

एक्स बीते कुछ समय से ऐप में पेमेंट फीचर लाने की योजना पर काम कर रही और अब कंपनी ने इसे जल्द पेश करने का फैसला किया है। कंपनी शुरुआत में पेमेंट फीचर को केवल अमेरिका में शुरू करेगी और इसके बाद इसे दुनियाभर के अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा। फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को नेवीगेशन बार के भीतर लिस्ट, बुकमार्क और आर्टिकल जैसे विकल्प के साथ-साथ पेमेंट का नया विकल्प दिखाई देगा।