Page Loader
अब एक्स पर बोल्ड और इटैलिक तरीके से कर सकेंगे पोस्ट, पेश किया गया नया फीचर 
एक्स के मोबाइल यूजर्स को मिला टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर

अब एक्स पर बोल्ड और इटैलिक तरीके से कर सकेंगे पोस्ट, पेश किया गया नया फीचर 

Sep 27, 2024
09:40 am

क्या है खबर?

एक्स ने वेब पर लंबे समय से टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा प्रदान की है और अब इसे मोबाइल यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू किया है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने यह फीचर iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश करना शुरू किया है। आने वाले दिनों में दुनियाभर के यूजर्स अपने पोस्ट को बोल्ड और इटैलिक जैसे विकल्पों के साथ अधिक आकर्षक तरीके से लिख सकेंगे, जिससे उनका पोस्टिंग अनुभव बेहतर हो जाएगा।

उपयोग

यूजर्स ऐसे कर पाएंगे टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर का उपयोग

iOS और एंड्रॉयड यूजर्स अब टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर का आसानी से उपयोग कर सकते हैं। नए फीचर के साथ, जब आप एक्स पर कोई पोस्ट लिखेंगे, तो कीबोर्ड के ऊपर आपको बोल्ड और इटैलिक के लिए क्रमशः 'B' और 'I' के आइकन दिखाई देंगे। इससे आप अपने टेक्स्ट को अधिक आकर्षक बनाने के लिए बोल्ड या इटैलिक फॉर्मेट का चयन कर सकते हैं। यह फीचर आपके शब्दों को हाईलाइट करने में मदद करेगा, जिससे पोस्ट अधिक प्रभावी दिखेगा।

फीचर

जल्द मिलेगा ऑफलाइन वीडियो फीचर

एक्स अब यूट्यूब की तरह ऑफलाइन वीडियो फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स ऐप के भीतर वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे और बिना इंटरनेट के देख सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद, वीडियो देखते समय लाइक, पोस्ट, बुकमार्क के साथ 'डाउनलोड' का विकल्प भी मिलेगा। डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो ऑफलाइन सेव किया जा सकेगा। 'प्रोफाइल पिक्चर' पर टैप करने पर 'ऑफलाइन' फोल्डर मिलेगा, जिसमें डाउनलोड किए गए वीडियो देखे जा सकेंगे।