एक्स अधिक फॉलोअर्स वाले यूजर्स को मुफ्त में दे रही ब्लू चेकमार्क
एक्स (ट्विटर) अपने यूजर्स को ब्लू चेकमार्क देने की नीतियों में बदलाव कर रही है। कंपनी अब प्लेटफॉर्म पर उन यूजर्स को मुफ्त में ब्लू चेकमार्क प्रदान करेगी, जिनके फॉलोअर्स की संख्या अधिक है। पहले ब्लू चेकमार्क का इस्तेमाल मशहूर हस्तियों, संस्थानों और पत्रकारों के अकाउंट के सत्यापन के लिए किया जाता था। अब सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू होने के बाद कोई भी पैसे देकर प्लेटफॉर्म पर ब्लू चेकमार्क पा सकता है।
कंपनी ने मुफ्त में ब्लू चेकमार्क देना किया शुरू
कंपनी ने इस हफ्ते एक्स के कुछ यूजर्स को मुफ्त में ब्लू चेकमार्क देना शुरू किया, जिससे उन्हें काफी हैरानी हुई। एक्स ने एक मैसेज में यूजर्स को बताया कि उन्हें मुफ्त में ब्लू चेकमार्क इसलिए दिया गया है, क्योंकि वह प्लेटफॉर्म के एक प्रभावशाली सदस्य हैं। बता दें कि सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू होने से कई एक्स के ऐसे यूजर्स का ब्लू चेकमार्क भी चला गया था, जो मशहूर थे।
मस्क ने पिछले हफ्ते की थी घोषणा
एक्स के मालिक एलन मस्क ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि कंपनी अब उन यूजर्स को मुफ्त में एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की सेवाएं प्रदान करेगी, जिनके प्लेटफॉर्म पर 2,500 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स है। इसके साथ ही कंपनी 5,000 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स वाले यूजर्स को एक्स प्रीमियम+ का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में प्रदान करेगी। ऐसे यूजर्स xAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक का मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएंगे।