एलन मस्क की X ने 2014 से पहले की यूजर्स की तस्वीरें और लिंक हटाए
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) में कई बड़े बदलाव हुए हैं। ऐसा मालूम पड़ता है कि इसने अब 2014 से पहले पोस्ट की गई सभी तस्वीरों को हटा दिया है। इसके अलावा X के अपने खुद के फीचर द्वारा छोटे (शॉर्ट) किए गए लिंक भी हटा दिए गए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई गलती है या फिर जानबूझकर ऐसा किया गया है।
X यूजर ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
तस्वीरों और लिंक का हटना उन लोगों के लिए चिंता का विषय है, जो लगभग एक दशक से अधिक समय से प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। यह खबर सबसे पहले शनिवार को सामने आई, जब टॉम कोट्स नाम के एक X यूजर ने पोस्ट की एक सीरीज के जरिए फोटो और लिंक हटाने के बारे में जानकारी दी। पोस्ट में कहा गया कि डाटा हटा दिया गया और उसे एक डेड लिंक के साथ बदल दिया गया है।
सीधे ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों पर भी खतरा
वर्ष 2014 से पहले की तस्वीरें और लिंक अब X पर काम नहीं कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि समस्या प्लेटफॉर्म के नए लिंक-शॉर्टिंग डोमेन के कारण हो सकती है। इससे पहले जब ट्विटर को सपोर्ट करने वाली ट्विटपिक जैसी इमेज होस्टिंग सर्विसेज 2014 में बंद हुई थी तो यूजर्स के शुरुआती दिनों की तस्वीरें गायब हो गई थी। अब लग रहा है कि 2011 से 2014 तक सीधे ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरें भी खतरे में हैं।
जताई जा रही हैं ये आशंकाएं
रेडिट फोरम डाटाहोर्डर पर कुछ यूजर्स के अनुसार, X द्वारा डोमेन को माइग्रेट करने के प्रयास से ये दिक्कत हुई है। यह भी आशंका जताई गई कि http से https पर रीडायरेक्ट की प्रक्रिया में गड़बड़ हुई हो। दूसरी तरफ एक जानकारी यह भी है कि X इमेज होस्टिंग चार्ज बचाने का प्रयास कर रही है, वहीं कुछ यूजर्स का दावा है कि फोटो और लिंक का गायब होना X द्वारा जानबूझकर की गई गलती के बजाय एक बग है।
नहीं स्टेबल हो रहा है प्लेटफॉर्म
माना जा रहा है कि सिस्टम से जुड़ी गलती होने पर इसे X द्वारा रीस्टोर किया जा सकता है। हालांकि, फोटो और लिंक गायब होना चाहे गलती से हुआ हो या फिर जानबूझकर किया गया हो, लेकिन इससे एक और बात निकल कर आ रही है कि यह प्लेटफॉर्म समय के साथ स्टेबल नहीं पा हो रहा है। इससे प्लेटफॉर्म के प्रति लोगों के विश्वस में कमी के तौर पर देखा जा रहा है।