Page Loader
एक्स ने अपनी गोपनीयता नियमों में किया बदलाव, यूजर्स पर पड़ेगा यह असर
एक्स ने अपनी गोपनीयता नियमों में किया बदलाव

एक्स ने अपनी गोपनीयता नियमों में किया बदलाव, यूजर्स पर पड़ेगा यह असर

Oct 18, 2024
12:04 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपनी गोपनीयता नियमों में बदलाव किया है। कंपनी ने इसी हफ्ते अपडेट में कहा है कि वह अब अपने थर्ड पार्टी सहयोगियों को एक्स के डाटा पर अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को प्रशिक्षित करने देगी। हालांकि, यूजर्स के पास इस बात की अनुमति होगी कि वह अपना डाटा AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए साझा करना चाहते हैं या नहीं।

ग्रोक AI

ग्रोक AI ऐसे ही डाटा पर किया गया प्रशिक्षित 

मस्क ने xAI के ग्रोक AI चैटबॉट को एक्स के यूजर्स के डाटा पर प्रशिक्षित किया, जिससे यूरोपीय संघ (EU) के गोपनीयता नियामकों ने जांच की है। कंपनी ने अभी तक अपनी नीति में बदलाव नहीं किया, जिससे पता चलता है कि इसका डाटा थर्ड पार्टी द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नए बदलाव का मतलब है कि एक्स भी रेडिट और अन्य मीडिया संगठनों की तरह AI कंपनियों को डाटा लाइसेंस देने पर विचार कर रही है।

तरीका

ऐसे बंद कर सकते हैं डाटा शेयरिंग को आप

एक्स की नई गोपनीयता नीति के सेक्शन 3 में 'शेयरिंग इंफॉर्मेशन' शीर्षक से एक पैराग्राफ जोड़ा गया है, जिसमें बताया गया है कि एक्स यूजर्स के डाटा का उपयोग कैसे कर सकती है। हालांकि, नए अपडेट पेज में साफ तौर पर यह नहीं बताया गया है कि यूजर्स डाटा शेयर करना कैसे बंद कर सकते हैं। वर्तमान में, 'प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी' सेटिंग में यूजर्स xAI और अन्य भागीदारों के साथ डाटा शेयर करना बंद या चालू कर सकते हैं।

नियम

कंटेंट को लेकर भी बदला नियम

कंपनी ने अपनी गोपनीयता नीति से एक पैराग्राफ हटा दिया है, जिसमें कहा गया था कि यह यूजर्स की प्रोफाइल जानकारी को उनके अकाउंट की अवधि तक रखती है। अब एक्स विभिन्न प्रकार की जानकारी अलग-अलग समय तक रखेगी। उदाहरण के लिए, यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई कंटेंट तब तक रखी जाएगी, जब तक यूजर्स का अकाउंट सक्रिय है या कंटेंट हटाई नहीं जाती। एक्स ने बताया है कि हटाई गई कंटेट अन्य जगहों पर मौजूद रह सकती है।