एक्स का कॉलिंग फीचर बंद करने के लिए अपनाएं ये तरीका
एक्स (ट्विटर) ने हाल ही में यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर को रोल आउट किया है। शुरू में यूजर्स को इस फीचर का उपयोग करने के लिए अकाउंट सैटिंग्स में जाकर पहले इसे चालू करना पड़ता था। हालांकि, अब कंपनी ने इसे डिफॉल्ट रूप से चालू कर दिया है, जिससे यूजर्स की गोपनीयता को खतरा हो सकता है। इस फीचर का उपयोग कर आपको कॉल करने वाले दूसरे यूजर्स आपका IP जान सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं।
एक्स के कॉलिंग फीचर को कैसे करें बंद?
एक्स के कॉलिंग फीचर को डिफॉल्ट रूप से बंद करने के लिए और अपने IP एड्रेस को सुरक्षित करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' विकल्प को चुनें। इसके बाद 'मैसेज सेटिंग्स' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको 'इनेबल ऑडियो एंड वीडियो कॉलिंग' और 'एनहैंस्ड कॉल प्राइवेसी' विकल्प दिखाई देगा। यहां से आप कॉलिंग फीचर को बंद और IP एड्रेस को सुरक्षित कर सकते हैं।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड भी नहीं हैं कॉल्स
एक्स पर यूजर्स को वीडियो और ऑडियो दोनों कॉल करने की अनुमति मिलती है। कंपनी ने कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि प्लेटफॉर्म पर किए जाने वाले ऑडियो और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे, जिससे यह आशंका है कि यूजर्स के कॉल को कंपनी सुन सकती है। एक्स पर कॉल करने की सुविधा अब सभी iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है, लेकिन यह फिलहाल कुछ ही देशों में उपलब्ध है।