
एक्स ने भारत में 8,000 अकाउंट किए ब्लॉक, भारत सरकार के आदेश पर कार्रवाई
क्या है खबर?
भारत सरकार ने एक्स से गलत जानकारी फैलाने वाले हजारों अकाउंट्स पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
एलन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने बताया है कि उसे सरकार की ओर से 8,000 से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक करने के निर्देश मिले हैं और उसने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरकार ने कहा है कि अगर निर्देश नहीं माने गए, तो एक्स के भारत में मौजूद कर्मचारियों को जुर्माना और जेल का सामना करना पड़ सकता है।
पारदर्शिता
एक्स ने जताई पारदर्शिता की कमी पर चिंता
एक्स ने कहा कि वह भारत में सेवा चालू रखने के लिए सरकारी आदेशों का पालन कर रही है, लेकिन उसे इन निर्देशों में पारदर्शिता की कमी दिखती है।
कंपनी ने आरोप लगाया कि अधिकांश आदेशों में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस कंटेंट ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया है।
कई मामलों में उसे ब्लॉक किए गए अकाउंट्स के खिलाफ कोई सबूत या उचित कारण नहीं मिला, जिससे यह कार्रवाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रभावित करती लगती है।
सुझाव
प्रभावित यूजर्स को कानूनी मदद का सुझाव
एक्स ने कहा कि उसने उन यूजर्स को जानकारी दे दी है, जिनके अकाउंट्स प्रभावित हुए हैं और उन्हें कानूनी मदद लेने की सलाह दी है।
इसके लिए कंपनी ने आईप्रोबोनो इंडिया समेत अन्य कानूनी सहायता संगठनों की जानकारी भी साझा की है।
एक्स ने यह भी बताया कि वह भारतीय कानून के तहत अपने सीमित कानूनी विकल्पों की समीक्षा कर रही है, लेकिन खुद एक्स को इन आदेशों को अदालत में चुनौती देने की स्वतंत्रता नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
X has received executive orders from the Indian government requiring X to block over 8,000 accounts in India, subject to potential penalties including significant fines and imprisonment of the company’s local employees. The orders include demands to block access in India to…
— Global Government Affairs (@GlobalAffairs) May 8, 2025