Page Loader
एक्स पर विवादों का नहीं पड़ा असर, बनी सबसे अधिक डाउनलोड होने वाली ऐप
एक्स ऐप स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड वाली ऐप बनी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक्स पर विवादों का नहीं पड़ा असर, बनी सबसे अधिक डाउनलोड होने वाली ऐप

Feb 08, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) ने बुधवार (7 फरवरी) को ऐपल के ऐप स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड होने वाली मुफ्त ऐप्स के बीच नंबर एक स्थान हासिल किया। हालांकि, इसी समय प्लेटफॉर्म पर एक और सेलिब्रिटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें जाने-माने रैपर ड्रेक आधनग्न दिखाई दे रहे थे और यौन कार्य कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हैशटैग 'ड्रेकवीडियो' अमेरिका में बुधवार तक ट्रेंड कर रहा था।

घटना

इस साल हुई ऐसी दूसरी घटना

रैपर ड्रेक का वीडियो वायरल होने से पहले जनवरी में मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट की डीपफेक तस्वीर एक्स पर काफी वायरल हुई थी। तस्वीर वायरल होने के बाद उनके प्रशंसकों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। मेगास्टार की नकली तस्वीर को हटाए जाने से पहले एक्स पर 4.7 करोड़ बार देखा गया था और वह पोस्ट करीब 17 घंटे तक प्लेटफॉर्म पर लाइव था। हालांकि, इन सभी बातों का एक्स के डाउनलोड पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है।

नीति

एक्स की नीतियां हैं कमजोर

बयान में एक्स ने कहा, "एक्स पर गैर-सहमति वाली नग्न तस्वीरों को पोस्ट करना सख्त वर्जित है और ऐसे कंटेंट के प्रति हमारी जीरो-टॉलरेंस की नीति है।" हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि एक्स दुनिया में अश्लील कंटेंट के लिए सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है, क्योंकि नग्नता पर इसकी नीतियां मेटा से कमजोर हैं। बता दें, मस्क ने कंपनी संभालने के तुरंत बाद साइट पर कंटेंट मॉडरेशन और सुरक्षा सुविधाओं के लिए जिम्मेदार टीमों को हटा दिया था।