टेलर स्विफ्ट की डीपफेक तस्वीर मामले को माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने बताया खतरनाक
मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट की डीपफेक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वायरल होने के बाद से उनके प्रशंसक लगातार कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने भी स्विफ्ट की AI निर्मित नकली तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, अमेरिकी मेगास्टार की नकली तस्वीर को हटाए जाने से पहले एक्स पर 4.7 करोड़ बार देखा गया था और यह पोस्ट करीब 17 घंटे तक प्लेटफॉर्म पर लाइव थी।
सत्य नडेला ने मामले पर क्या कहा?
नडेला ने एक साक्षात्कार के दौरान स्विफ्ट की AI निर्मित नकली तस्वीर के प्रसार को खतरनाक और भयानक कहा है। रिपोर्ट के अनुसार, स्विफ्ट की नकली तस्वीर को एक ऐसे टेलीग्राम ग्रुप में पाया गया था, जिसके सदस्य नकली तस्वीरों को बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट इमेज डिजाइनर का उपयोग करने का सुझाव देते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है कि इस तस्वीर को किस AI टूल की मदद से बनाया गया है।
एक्स की नीतियां हैं कमजोर
विश्लेषकों का कहना है कि एक्स दुनिया में अश्लील कंटेंट के लिए सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है, क्योंकि नग्नता पर इसकी नीतियां मेटा के फेसबुक या इंस्टाग्राम की तुलना में कमजोर हैं। एक्स ने एक बयान में कहा, "एक्स पर गैर-सहमति वाली नग्न तस्वीरों को पोस्ट करना सख्त वर्जित है और ऐसे कंटेंट के प्रति हमारी जीरो-टॉलरेंस की नीति है।" एक शोध में पाया गया है कि इंटरनेट पर 50 प्रतिशत से अधिक डीपफेक वीडियो अश्लील हैं।