Page Loader
एक्स और WWE के बीच हुई साझेदारी, प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे नए रेसलिंग मैच
एक्स और WWE के बीच साझेदारी हुई है

एक्स और WWE के बीच हुई साझेदारी, प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे नए रेसलिंग मैच

Feb 09, 2024
10:33 am

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) और वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के बीच एक साझेदारी हुई है, जिसके तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर नए मुकाबले देख सकेंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि WWE स्पीड नामक एक नया शो इस साल एक्स पर आ रहा है। WWE ने कहा है कि समयबद्ध मैचों के लिए नई सीरीज इस वसंत में शुरू होगी। यह वीडियो सीरीज साप्ताहिक होगी और इसमें WWE सितारे शामिल होंगे।

समय

5 मिनट होगी मैच की समयसीमा

पेशेवर कुश्ती कमेंटेटर माइकल कोल ने WWE रेसलमेनिया 40 किक-ऑफ इवेंट के दौरान घोषणा की कि WWE और एक्स ने WWE स्पीड को लेकर साझेदारी की है। इन मैचों की अवधि सिर्फ 5 मिनट होगी और सुपरस्टार्स को इसी समय सीमा में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। WWE स्पीड के सभी मैच विशेष रूप से ट्विटर पर प्रसारित किये जायेंगे। इससे पहले एक शो के लिए WWE ने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट