WWDC 2024: वॉच OS 11 को ऐपल ने किया पेश, मिलते हैं कई नए फीचर्स
iOS 18 और विजन OS 2 के साथ-साथ टेक दिग्गज ऐपल ने आज (10 जून) वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में वॉच OS 11 को भी पेश किया है। इसमें ट्रेनिंग मोड नामक एक नया फीचर दिया गया है, जो यूजर्स के काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा। यह नया फीचर ट्रैक करेगा कि आपके वर्कआउट की तीव्रता समय के साथ आपके वर्कआउट को कैसे प्रभावित कर रही है।
कैसे काम करता है यह फीचर?
वॉच OS 11 के ट्रेनिंग मोड टीचर के लिए ऐपल नए एल्गोरिथम और अपने डाटा सेंटर का उपयोग करती है। इस फीचर के साथ यूजर्स यह भी जान सकते हैं कि वर्कआउट के दौरान उन्होंने हर सेशन में कितना प्रयास किया है और वह इसका मूल्यांकन भी कर सकते हैं। साथ ही खुद से उसकी रेटिंग भी कर सकते हैं। इसमें आप समय के साथ यह भी देख सकते हैं कि क्या आपने बहुत अधिक ऊर्जा खर्च कर दी है।
हेल्थ के लिए मिलता है नया ऐप
वॉच OS 11 में हेल्थ के लिए विटल्स नामक एक नया ऐप दिया गया है, जो यूजर्स को एक नजर में अपने सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मैट्रिक्स की जांच करने की सुविधा देता है, जिसमें हार्ट रेट जैसी चीज भी शामिल हैं। इसमें साइकिल ट्रैकिंग के लिए भी खास फीचर्स दिया गया। यह उन लोगों के लिए एक नई चीज दिखाएगा, जो गर्भवती हैं। इसके साथ ही वॉच OS 11 गर्भकालीन आयु या हाई हार्ट रेट लिमिट जैसी चीजें भी दिखाएगा।