
WWDC 2024: ऐपल ने विजन प्रो के लिए पेश किया विजन OS 2
क्या है खबर?
ऐपल ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में आज (10 जून) कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें विजन OS 2 भी काफी खास रहा।
कंपनी ने अपने मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को पेश किया है।
हेडसेट के लिए पेश किया गया नया OS किसी 2D इमेज को 3D स्पेशल इमेज में बदलने की सुविधा देता है। इसके साथ ही यूजर्स शेयरप्ले का उपयोग कर पैनोरमा भी देख सकते हैं।
फीचर्स
विजन OS 2 में मिले ये अन्य फीचर्स
पुराने OS के मुकाबले इसमें UI को भी काफी बदल गया है। अब यूजर्स होम स्क्रीन पर जाने के लिए अपना हाथ खुला रख सकते हैं और टाइप कर सकते हैं। साथ ही समय और बैटरी लेवल को देखने के लिए अपनी कलाई घुमा सकते हैं।
यूजर्स और बेहतर तरीके से इमर्सिव वीडियो बना सकें, इसके लिए ऐपल ने ब्लैकमैजिक के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत यूजर्स 180 डिग्री 3D 8K वीडियो फॉर्मेट का उपयोग कर पाएंगे।
फीचर्स
इन देशों में उपलब्ध होगा विजन प्रो
विजन OS 2 वर्तमान में डेवलपर्स के साथ-साथ सामान्य यूजर्स के लिए भी काफी खास है। नए फ्रेमवर्क और API की बदौलत विजन OS 2 डेवलपर्स के लिए स्पेशल ऐप बनाना काफी आसान बना देगा।
ऐपल ने घोषणा की है कि ऐपल विजन प्रो 28 जून को चीन, जापान और सिंगापुर के साथ-साथ 22 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी आ रहा है।