आईफोन की बैटरी बैकअप से हैं परेशान? लाइफ बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
स्टाइल, डिजाइन, और फीचर्स के मामले में आईफोन का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जब बात बैटरी लाइफ की होती है तो खास परफॉर्मेंस नहीं मिलती है। ऐसे में आईफोन यूजर्स को बैटरी बैकअप की समस्या का सामना करना पड़ता है।
अगर आप अपने आईफोन के बैटरी बैकअप की समस्या को कम करना चाहते है तो हम आपको यहां पर कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आपको फायदा होगा।
#1
सॉफ्टवेयर अपडेट रखने से बढ़ता है बैटरी बैकअप
ऐपल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फोन की बैटरी बैकअप और लाइफ को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं, उनमें से एक है आईफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना है। ऐसा करने से आपके फोन का बैटरी का बैकअफ पहले की तुलना में अच्छा परफॉर्मेंस देती है।
इस तरह अपडेट करें अपने आईफोन का सॉफ्टवेयर
सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं।
यहां पर जनरल पर क्लिक करें।
इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर दें।
#2
लो पावर मोड को करें एक्टिव
लो पावर मोड जरूरत पड़ने पर फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने का आसान तरीका है। इसे एक्टिव करने के बाद फोन में सिर्फ जरूरी कार्य ही होते हैं। ऐसे में बैकग्राउंड एक्टिविटी जैसे कि डाउनलोड और मेल आदि काम नहीं करते हैं।
इस तरह एक्टिव करें लो पावर मोड
सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें।
अब कस्टमाइज कंट्रोल पर जाकर लो पावर मोड को एक्टिव कर दें।
#3
आईफोन की स्क्रीन ब्राइटनेस को करें एडजस्ट
ऐपल कंपनी पहले की अपेक्षा नए फोन्स में बड़ी बैटरी के साथ डिस्प्ले को ज्यादा ब्राइटनेस के साथ पेश कर रही है। इसकी वजह से फोन की बैटरी भी तेजी से खत्म होती है। ऐसे में आप ब्राइटनेस को लो मोड पर रखेंगे तो बैटरी की खपत कम होगी है।
अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस पर क्लिक करें।
यहां पर आप ब्राइटनेस को इतना रखें, जितने में आप फोन को इस्तेमाल कर सकें।
#4
आईफोन के गर्म और ठंडे तापमान पर ध्यान देना
कंपनी के मुताबिक आईफोन 16 से 22 डिग्री सेल्सियस (62 से 72 डिग्री फ़ारेनहाइट तक) परिवेश के तापमान पर अच्छी तरह से काम कर सकता है।
ऐसे में आपको फोन के तापमान को तेजी से घटने और बढ़ने से बचाना चाहिए। ऐसे में आपको बैटरी को बिलकुल फुल चार्ज यानी कि 100 प्रतिशत नहीं करना है और न ही उसे 0 प्रतिशत खत्म करना चाहिए। फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
#5
आईफोन की लोकेशन सर्विस को हमेशा न रखें ऑन
लोकेशन सर्विस का इस्तेमाल गूगल मैप्स जैसी ऐप्स के लिए होता है, जिसके जरिए लोकेशन की जानकारी मिलती है। फोन में लोकेशन सर्विस ऑन रहने से बैटरी जल्दी से कम होने लगती है। इसलिए बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए लोकेशन सर्विस का इस्तेमाल जरूरत होने पर ऑन करें।
इस तरह बंद करें लोकेशन सर्विस
सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
अब प्राइवेसी पर क्लिक करें और उसके बाद लोकेशन सर्विस को चुनकर, इसे बंद कर दें।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पांच आईफोन मॉडल्स शामिल हैं। काउंटरपॉइंट के मुताबिक, लेटेस्ट आईफोन 13 मॉडल्स को मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे टॉप-3 पोजीशंस पर बने हुए हैं।