3,200 मेगापिक्सल का दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा, जानें क्या है इसकी खासियत
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा LSST (लार्ज सिनोप्टिक सर्वे टेलीस्कोप) पेश किया है, जिसका लेंस 3,200 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे की क्वालिटी 266 आईफोन 14 प्रो मैक्स के बराबर है। 3,200 मेगापिक्सल वाले इस कैमरे को अभी अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मेनलो पार्क में रखा गया है, जिसके बाद इसे चिली के रुबिन ऑब्जर्वेट्री में लगाया जाएगा। आइए इस कैमरे की खासियत को विस्तार से जानते हैं।
आसमान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बना है LSST
इस कैमरे का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक लैबोरेटरी में जल्द इसका काम खत्म होगा। कैमरा इतना पावरफुल है कि इससे 24 किलोमीटर दूर रखी गेंद देखी जा सकती है। कैमरे का निर्माण दक्षिणी आकाश की तस्वीरें कैप्चर करने के लिए हुआ है। यह आसमान की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ तारों और आकाशगंगाओं की संख्या को लिस्ट करेगा। इस कैमरे से ली जाने वाली तस्वीर 378 4K अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वाली होंगी।
कितना है कैमरे का साइज?
कैमरे का साइज एक SUV कार के बराबर है और इसका वजन 2,800 किलोग्राम बताया जा रहा है। इस विशाल कैमरे में पांच फुट चौड़े फ्रंट लेंस के साथ एक सुपर-टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है, जिसका काम लेंस से निकलने वाले रेफ्लेक्शन को इलेक्ट्रिक सिग्नल में बदलना है और साफ फोटो तैयार करना है। कैमरे के डायमेंशन की बात करें तो यह 5.5x9.8 फीट बड़ा है। यह कैमरा लगभग सात साल में तैयार हुआ है।
189 CCD सेंसर से मिलकर बना है कैमरा
तस्वीरों को क्वालिटी देने के लिए कैमरे में लगे 189 CCD सेंसर कुल मिलाकर 3,200 मेगापिक्सल की इमेज बनाते हैं। हर एक CCD में आईफोन की तुलना में ज्यादा पिक्सल दिए गए हैं। बता दें, किसी फोन में मेगापिक्सल के तौर पर ही उसका रेज्योल्यूशन मापा जाता है और एक मेगापिक्सल 10 लाख पिक्सल के बराबर होता है। उदाहरण के लिए, जैसे 12 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की तस्वीर में 1.20 करोड़ पिक्सल मौजूद होते हैं।
एक दशक तक काम करेगा कैमरा
डेली मेल के अनुसार, SLAC के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कैमरा एक दशक तक दक्षिणी आकाश का सर्वेक्षण करेगा, जिससे डाटा तैयार होगा। इस डाटा को यूनिवर्स के कुछ बड़े रहस्यों जैसे डार्क एनर्जी और डार्क मैटर को समझने में मदद मिलेगी।