Page Loader
चीन में होने वाली मैराथन कैसे रोबोट ले सकेंगे भाग? जानिए इनके लिए नियम 
चीन के बीजिंग में अप्रैल में मानव-रोबोट मैराथन का आयोजन होगा (तस्वीर: फ्रीपिक)

चीन में होने वाली मैराथन कैसे रोबोट ले सकेंगे भाग? जानिए इनके लिए नियम 

Jan 21, 2025
09:00 am

क्या है खबर?

रोबोट अब हर क्षेत्र में इंसानों की जगह लेने को तैयार हो रहे हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि प्रतियोगिता के मैदान में भी वे मनुष्यों को चुनौती देने उतर रहे हैं। चीन दुनिया की पहली मानव-रोबोट मैराथन की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रतियोगिता में मनुष्यों जैसा दिखने वाला रोबोट ही शामिल हो सकेगा, जो 2 पैरों पर दौड़ने में सक्षम होगा। पहियों पर चलने वाले रोबोट को शामिल होने की अनुमति नहीं है।

नियम 

क्या है मैराथन प्रतियोगिता के लिए नियम? 

मैराथन के नियमों के अनुसार, रोबोट को 0.5 से 2-मीटर के बीच लंबा खड़ा होना चाहिए और कूल्हे से पैर तक की लंबाई 0.45-मीटर होनी जरूरी है। इसमें रिमोट से कंट्रोल होने वाला और पूरी तरह से ऑटोनॉमस रोबोट दोनों भाग लेने के लिए पात्र हैं और ऑपरेटर निरंतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए दौड़ के दौरान अपनी बैटरी बदल सकते हैं। इस आयोजन में ह्यूमनॉइड रोबोट पूरे 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आयोजन

कब और कहां होगा आयोजन?

इस अद्भुत मैराथन का आयोजन अप्रैल में बीजिंग के डैक्सिंग जिले में होगा और इसमें 12,000 मानव धावक ह्यूमनॉइड रोबोट के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे, जो खेलों में उन्नत रोबोटिक्स के अभूतपूर्व एकीकरण का प्रतीक है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतियोगिता में विजेता शीर्ष 3 इंसान या रोबोट को पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजित मैराथन में 20 से अधिक कंपनियों की ओर से विकसित रोबोटों का प्रदर्शन किया जाएगा।