विंडोज 11 अपडेट 26 सितंबर को होगी रिलीज, ऐसे कर सकेंगे इंस्टॉल
माइक्रोसॉफ्ट ने आज अपने सरफेस इवेंट में विंडोज 11 के आगामी अपडेट 23H2 के रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विंडोज 11 के इस नए अपडेट को 26 सितंबर को रिलीज करेगी। विंडोज 11 23H2 अपडेट में यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कई टूल्स मिलेंगे। बता दें, विंडोज इंसाइडर्स के लिए यह अपडेट वर्तमान में भी उपलब्ध है।
विंडोज 11 23H2 अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट के कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर युसुफ मेहदी ने बताया कि विंडोज 11 23H2 अपडेट AI-पावर्ड फोटो टूल्स, अपडेटेड MS पेंट, पास-की सपोर्ट, नया आउटलुक और अन्य कई फीचर्स से लैस होगी। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 अपडेट में इंक एनीव्हेयर नाम का नया फीचर जोड़ा है, जिसके साथ यूजर्स सरफेस पेन की मदद से कहीं भी लिख पाएंगे। कंपनी ने बताया कि सरफेस पेन की मदद से यूजर्स को-पायलट के टेक्स्ट फील्ड में कोई कठिन गणितीय समीकरण भी लिख पाएंगे।
विंडोज 11 23H2 अपडेट कैसे करें इंस्टॉल?
विंडोज 11 23H2 अपडेट इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने विंडो के सेटिंग्स में जाएं। यहां 'विंडोज अपडेट' बटन पर और फिर 'चेक अपडेट' बटन पर क्लिक करें। अपडेट उपलब्ध होने पर आपको विंडोज 11 23H2 अपडेट दिखाई देखा। इसे इंस्टॉल करने के लिए 'डाउनलोड एंड इंस्टॉल' पर क्लिक करें और फिर प्रक्रिया पूरी होने पर सिस्टम रीस्टार्ट करें। माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट से आप अस्सिटेंट को इंस्टॉल करके भी इस अपडेट को पा सकते हैं।