Page Loader
इंस्टाग्राम पर कमेंट्स को कर सकेंगे डिसलाइक, चल रही टेस्टिंग 
इंस्टाग्राम पर पोस्ट और रील्स के लिए डिसलाइक का बटन देने की तैयारी की जा रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर कमेंट्स को कर सकेंगे डिसलाइक, चल रही टेस्टिंग 

Feb 15, 2025
09:32 am

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम यूजर्स को को जल्द ही किसी कमेंट्स को नापसंद (डिसलाइक) करने के लिए नया विकल्प मिल सकता है। फिलहाल मेटा इसके लिए टेस्टिंग कर रही है। कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम पर कमेंट्स सेक्शन में डिसलाइक का बजट नजर भी आया है। इसके बाद कंपनी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। यह सुविधा फीड पोस्ट और रील्स दोनों पर दिखाई देगी। इसके बाद यूजर काेई कमेंट्स पसंद नहीं आने या प्रासंगिक नहीं लगने पर डाउनवोट या नापसंद कर सकेंगे।

गुप्त 

डिसलाइक करने वाली की नहीं होगी पहचान 

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट में कहा कि कंपनी डिसलाइक की गिनती नहीं दिखाएगी और किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपने किसी कमेंट को नापसंद किया है। उन्होंने आगे कहा कि डिसलाइक को कमेंट्स की रैंकिंग में गिना जाएगा। पिछले महीने एक यूजर एलेसेंड्रो पलुजी ने इंस्टाग्राम पर इस तरह के फीचर के परीक्षण के बारे में पोस्ट किया था और अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

टेस्टिंग 

कम यूजर्स के साथ हो रही टेस्टिंग 

मेटा ने कहा कि यह टेस्टिंग कमेंट सेक्शन की गुणवत्ता में सुधार में योगदान देने के लिए है। इससे कमेंट्स को और अधिक अनुकूल बनाने में मदद मिल सकती है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम लोगों को उनके इंस्टाग्राम अनुभव बेहतर ढंग से नियंत्रित करने में मदद करने के तरीकों पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "शुरुआत में हम लोगों के एक बहुत छोटे समूह के साथ इसका परीक्षण कर रहे हैं।"