
स्पेस-X के स्टारशिप रॉकेट की 10वीं परीक्षण उड़ान क्यों टली?
क्या है खबर?
एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने आज (25 अगस्त) लॉन्च होने वाली स्टारशिप रॉकेट की 10वीं परीक्षण उड़ान को टाल दिया है। रॉकेट को भारतीय समयानुसार आज सुबह करीब 05:00 बजे टेक्सास के बोका चिका बीच स्थित लॉन्च साइट से उड़ना था। यह अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट है और अंतरिक्ष प्रेमियों को इस उड़ान का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इसे रोकने का निर्णय लिया।
वजह
तकनीकी समस्या बनी वजह
लॉन्च रद्द करने की वजह ग्राउंड सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी बताई गई। कंपनी ने रॉकेट में प्रोपेलेंट भरने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन इसी दौरान समस्या सामने आई। स्पेस-X ने सोशल मीडिया पर बताया कि स्टारशिप की उड़ान स्थगित की जा रही है और अब मंगलवार या बुधवार को दोबारा प्रयास किया जा सकता है। यह उड़ान बूस्टर परीक्षण और उपग्रह तैनाती जैसे अहम प्रयोगों के लिए बेहद जरूरी मानी जा रही है।
योजनाएं
भविष्य की योजनाएं और चुनौतियां
इस साल स्टारशिप कई बार असफल रहा है। मई में रॉकेट नियंत्रण खो बैठा था और जून में इंजन परीक्षण के दौरान लॉन्च पैड पर विस्फोट हो गया। मस्क असफलताओं के बावजूद आशावादी हैं और मानते हैं कि स्टारशिप भविष्य में लोगों को मंगल तक ले जाएगा। नासा भी 2027 तक चंद्रमा पर मिशन के लिए इस रॉकेट पर निर्भर है। इसी बीच, स्पेस-X नासा के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर आपूर्ति मिशन नियमित रूप से पूरा करता रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Standing down from today's tenth flight of Starship to allow time to troubleshoot an issue with ground systems
— SpaceX (@SpaceX) August 24, 2025