
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022: आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर मिल रही बेहतरीन डील
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपनी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 को 23 सितंबर से शुरू करने जा रही है।
सेल से पहले पहले कंपनी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन समेत कई प्रोडक्ट पर छूट और ऑफर की एक झलक दी है। सेल के दौरान ग्राहक तत्काल छूट, एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।
जानकारी
ग्राहकों को मिलेगा 1,500 रुपये का बैंक ऑफर
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 के दौरान ग्राहकों को ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के जरिए लेनदेन करने पर भारी छूट मिल रही है। इन बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से की गई खरीदारी पर 1,500 रुपये की छूट है।
प्रोडक्ट #1
50,000 से कम कीमत पर उपबल्ध होगा आईफोन 13
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन 13 (128GB) वेरिएंट 50,000 रुपये से कम में कम कीमत में उपलब्ध होगा। वर्तमान में आईफोन 13 की कीमत 69,900 रुपये है।
यह 6.1 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले, A15 बायोनिक प्रोसेसर और 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है।
इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर को गैर EMI लेनदेन पर 2,000 की छूट मिल रही है।
बता दें, एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,000 रुपये तक की छूट है।
प्रोडक्ट #2
59,999 रुपये में बेचा जाएगा सैमसंग गैलेक्सी S22+ स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी S22+ स्मार्टफोन को इस सेल के दौरान 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
डिवाइस को इस साल की शुरुआत में क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा फोन में 6.55 इंच फुल HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
एक्सचेंज ऑफर के तहत भी फोन को खरीद सकते हैं।
प्रोडक्ट #3
ओप्पो रेनो 8 पर मिलेगी 12,000 रुपये की छूट
फ्लिपकार्ट कंपनी ओप्पो रेनो 8 जैसे फीचर पैक मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी छूट दे रहा है।
यह फोन 12,000 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। सेल के दौरान बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी उपलबध होगा, जिनका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।
फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन 80W फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट करता है।